मिर्जापुर:जिले में शनिवार को आरपीएफ की टीम ने छापेमारी कर पर्सनल यूजर आईडी पर रेलवे ई-टिकट बनाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पर्सनल यूजर आइडी के साथ कई ई-टिकटों को बरामद किया गया. आरोपी इसे ग्राहकों को महंगे दामों पर बेचता था.
मिर्जापुर कछवां थाना क्षेत्र के कछवां चौकी के पास स्थित तेगबहादुर जन सेवा केंद्र पर शनिवार को आरपीएफ की टीम ने छापेमारी कर पर्सनल यूजर आईडी पर रेलवे ई-टिकट बनाने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पर्सनल यूजर आइडी के साथ पूर्व की 32 व भविष्य के यात्रा के दो आरक्षित ई-टिकट बरामद किया गया है. इसकी कीमत लगभग 57 हजार रुपये है. साथ ही लैपटॉप मोबाइल 990 रुपये नगद बरामद करते हुए आरोपी के खिलाफ रेलवे अधिनियम के तहत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए उसे जेल भेज दिया गया.