मिर्जापुर: जिले में विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी से ठगों ने डेढ़ लाख रुपए की ठगी कर ली है. ठगों ने व्हाट्सएप कॉलिंग कर बेटे की आवाज में बात करवा कर ठगी को अंजाम दिया है. साइबर ठगों ने पीड़ित से कहा कि बेटा दुष्कर्म करने वाले आरोपी का दिया है. जिसको छुड़ाने के लिए पैसा दो. किसी तरह से पिता ने पैसों का जुगाड़ करके साइबर ठगों के खाते में डेढ़ लाख रुपये भेजा. इस बीच बेटे का फोन आने पर ठगी का शिकार होने का खुलासा हुआ. जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की.
हैलो...हैलो...ऋषभ बोल रहा हूं, मुझे रेप केस से बचा लो पापा, AI के जरिए बेटे से बात कराकर विहिप नेता से ठग लिए डेढ़ लाख - Cyber thugs used AI technology
मिर्जापुर (mirzapur) में साइबर ठगों ने एआई तकनीक का इस्तेमाल (Cyber thugs used AI technology) कर वीएचपी (Vishwa Hindu Parishad) के पूर्व मंत्री से डेढ़ लाख ठग लिए. पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Feb 29, 2024, 7:54 PM IST
एआई के जरिए साइबर फ्रॉड: दरअसल, कटरा कोतवाली इलाके के टंडन कॉलोनी के निवासी विहिप के पूर्व जिला मंत्री मनोज दमकल मंगलवार को व्हाट्सएप पर कॉल आई. फोन पर पुलिस अधिकारी ने कहा कि दूसरे जिले में पढ़ने वाले उनके बेटे ने दुष्कर्म के आरोपी की मदद की है. जिसके चलते केस में इसका भी नाम है. केस में फंसने से बचाने के लिए 2 लाख देने पड़ेंगे. इतना ही नहीं आरोपी ने बेटे से बात कराई. बेटे के रोने की आवाज सुन मनोज दमकल ने डेढ़ लाख रुपया ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिया. जल्द ही 50 हजार की और व्यवस्था करने की बात कही. इस दौरान बेटे से परिजनों की बात हो गई. तब जाकर पिता को पता चला कि एआई यानि (Artificial Intelligence) का इस्तेमाल करके बेटे की आवाज में साइबर ठगों ने बात की थी. मनोज दमकल ने कोतवाली में तहरीर देखकर कार्रवाई की मांग की है.
एसपी ने दिया कार्रवाई का भरोसा:साइबर फ्रॉड के पीड़ित मनोज दमकल ने बताया कि इस सम्बन्ध में विहिप के जिलाध्यक्ष रामचन्द्र शुक्ल ने एसपी अभिनंदन से भी बातचीत किया है. पुलिस अधीक्षक ने मामले को संज्ञान में लेकर कानूनी कार्रवाई का भरोसा दिया है.