उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राजनस्थान में मिर्जापुर के जवान की सड़क हादसे में मौत, सूचना मिलते ही परिवार में मचा कोहराम - MIRZAPUR NEWS

सेना की 99वीं बटालियन में तैनात थे चन्द्र प्रकाश पटेल, 2010 में भारतीय सेना में हुआ था चयन, घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल

चन्द्र प्रकाश पटेल (फाइल फोटो)
चन्द्र प्रकाश पटेल (फाइल फोटो) (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 16, 2024, 5:24 PM IST

मिर्जापुर: राजनस्थान में मिर्जापुर के जवान का सड़क हादसे में मौत हो गई. कछवां थाना क्षेत्र के नरायनपुर गांव के रहने वाले चन्द्र प्रकाश पटेल सेना की 99 वीं बटालियन में तैनात थे. मौत की खबर सुन कर घर वालो का रो रो कर बुरा हाल है. जवान का शव देर रात मिर्जापुर पहुंचेगा.

कछवां थाना क्षेत्र के नरायनपुर गांव के एक जवान की निधन होने की जानकारी मिलते ही गांव में मातम छा गया. परिवार वालों को जानकारी होने पर घर के चूल्हे सुबह से नहीं जला. माता-पिता और पत्नी का रो रो कर बेहाल हैं. जवान चंद्र प्रकाश पटेल के निधन की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया है. चंद्र प्रकाश सेना की 99वीं बटालियन के जवान थे. वर्तमान में सूरतगढ़ जयपुर राजनस्थान में तैनात थे. साल 2010 में पहले ही प्रयास में चंद्र प्रकाश का चयन भारतीय सेना में हुआ था. 14 वर्षों के कार्यकाल में चंद्र प्रकाश कई जगह पोस्टेड रहे.

चंद्र प्रकाश के परिवार में उनकी पत्नी स्नेहा पटेल और बेटा अयांश पटेल है. पिता राजनाथ पटेल और माता राजपति का भी रो-रोकर बुरा हाल. घर वालों ने बताया कि करीब एक महीने पहले ही चंद्र प्रकाश हफ्ते भर की छुट्टी लेकर गांव आए थे. वह बहुत ही सीधे और सरल थे. जब भी गांव आते तो देश के लिए कुछ करने की बात कहते रहते थे.

चंद्र प्रकाश पटेल के भाई जयप्रकाश ने बताया सोमवार को 7:00 बजे राजस्थान से भैया के फोन से फोन आया था. जानकारी दी कि उनकी मृत्यु हो गई है. कैसे हुई है, फिलहाल अभी तक यह जानकारी नहीं हुई है. पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. राजस्थान से देर रात तक शव पहुंचने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें-आगरा में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार महिला और मासूम की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details