पन्ना।पन्ना जिले के अजयगढ़ बायपास के पास जंगल में स्थित चोपड़ा मंदिर का गंगा जमुना कुंड अद्भुत है. इस कुंड के पानी में औषधीय गुण हैं. ये पानी कितने भी समय किसी भी हालत में रखा जाए, कभी भी खराब नहीं होता. ऐसा दावा किया जाता है कि देश के कोने-कोने के अलावा विदेश से भी लोग कुंड का पानी पीने पहुंचते हैं. इस पानी को पीने के बाद कई रोगों से निजात मिल जाती है. गंगा जमुना कुंड का पानी औषषीय जल है. जिसकी दूर-दूर तक ख्याति है.
कुंड 400 साल पहले प्रकट हुआ था
चोपड़ा मंदिर के सज्जन पुजारी बताते हैं "जमुना कुंड का पानी 10 साल तक भी रखने पर खराब नहीं होता. इस पानी को पीने से कैंसर रोग तक खत्म हो जाते हैं. इसलिए लोग इस कुंड का पानी पीने के लिए भी अपने साथ ले जाते हैं. लोग इस पानी का सेवन करते हैं, जिससे कई रोगों से निजात मिलती है." पुजारी बताते हैं कि श्री 108 महामती प्राणनाथ जी ने इस कुंड को प्रकट किया था. ये घटना सन् 1740 यानि लगभग 400 वर्ष पहले की है. दावा है कि कई लोगों के रोग इस पानी को पीने के बाद ठीक हो गए हैं.
ये खबरें भी पढ़ें... |