नई दिल्ली:दिल्ली के भलस्वा डेयरी इलाके में नाबालिग लड़के की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई. इस हत्या को पांच लड़कों ने मिलकर अंजाम दिया. सूचना के बाद मौक पर पहुंची भलस्वा डेयरी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों को सौंप दिया. पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस आरोपियों को जल्द पकड़ने का दावा कर रही है.
दिल्ली के भलस्वा डेयरी की थाना इलाके मैं एक ऐसे अपराध की वारदात को अंजाम दिया गया जिससे हर कोई सकते में आ गया. मामला भलस्वा डेयरी गली नंबर 2 का बताया जा रहा है. जहां ए ब्लॉक की गली नंबर 2 में एक नाबालिग की चाकू से जोड़कर हत्या कर दी गई. इसके बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. घटना के बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई.
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को शुक्रवार को एक पीसीआर कॉल मिला. जिसमें ये बताया गया कि एक लड़के को चाकू मारा गया है जो खून से लथपथ है. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो नाबालिग खून से लथपथ हालत में सड़क पर पड़ा हुआ था. उसके शरीर पर कई जगहों पर चाकू से गोदने के निशान देखे गए. इसके बाद पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया .
पुलिस की तरफ से परिजनों को मामले की जानकारी दी गई और शव को पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. मामले को जल्द सुलझाने के लिए पुलिस आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है. इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ खाली ही है. शुरुआती जांच में पुलिस इस पूरे मामले को आपसी रंजीश से जोड़कर देख रही है. मामले की जांच की जा रही है. पुलिस की तरफ से दावा है कि जल्दी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ खाली है.
ये भी पढ़ें :