उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी टांडा जंगल से गिरफ्तार, बार-बार बदल रहा था ठिकाने - Minor rape accused arrested - MINOR RAPE ACCUSED ARRESTED

Minor rape accused arrested, Rape accused arrested from Tanda forest हल्द्वानी पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी घटना के बाद से फरार था. जिसे आज पुलिस ने टांडा बैरियर के पास से गिरफ्तार किया है.

MINOR RAPE ACCUSED ARRESTED
नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी टांडा जंगल से गिरफ्तार (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 16, 2024, 7:30 PM IST

हल्द्वानी: टांडा जंगल से पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी पुलिस से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहा था. पुलिस आरोपी की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही थी. सोमवार को आरोपी अपने वकील से मिलने हल्द्वानी आ रहा था, तभी पुलिस ने उसे धर दबोचा. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.

पुलिस के अनुसार 3 सितंबर को सितंबर को नाबालिग के पिता ने बताया उसका दोस्त 16 वर्षीय नाबालिग बेटी को बाइक पर बैठाकर हल्द्वानी ला रहा था. इस दौरान किशोरी को जंगल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. किशोरी रोते हुए टांडा बैरियर स्थित पुलिस चौकी में पहुंची. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह ऊधमसिंह नगर की रहने वाली है. उसके पिता के दोस्त नौकरी दिलाने के लिए उसे अपनी बाइक पर बैठाकर हल्द्वानी ला रहा था. तभी रास्ते में वह उसे जंगल में ले गया. जहां उसने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद वह मौके से भाग गया.

किशोरी के परिजन की तहरीर पर पुलिस ने पॉक्सो सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया. सीओ नितिन लोहनी ने बताया आरोपी की तलाश के लिए पुलिस की टीमें लगी हुई थी. घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहा था. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी 31 वर्षीय संजीव सागर मिलख रामपुर अपने वकील से मिलने हल्द्वानी आ रहा है. सूचना पर टीपी नगर चौकी इंचार्ज दीपक बिष्ट और सिपाही अनिल टांडा बैरियर में वाहनों की चेकिंग की. तभी सूचना मिली कि आरोपी एक मोड पर अपने मित्र का इंतजार कर रहा है. इस दौरान पुलिस ने उसको धर दबोचा. पुलिस ने आरोपी से पूछताछ कर उसे कोर्ट में पेश किया. कोर्ट के आदेश पर आरोपी को जेल भेज दिया है.

पढे़ं-नौकरी का झांसा देकर गुजरात के एजेंट ने उत्तराखंड के युवकों को विदेश में बेचा, इंडियन एंबेसी की दखल से हुई वापसी - Gujarat Agent Arrested For Fraud

ABOUT THE AUTHOR

...view details