हल्द्वानी: टांडा जंगल से पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी पुलिस से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहा था. पुलिस आरोपी की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही थी. सोमवार को आरोपी अपने वकील से मिलने हल्द्वानी आ रहा था, तभी पुलिस ने उसे धर दबोचा. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.
पुलिस के अनुसार 3 सितंबर को सितंबर को नाबालिग के पिता ने बताया उसका दोस्त 16 वर्षीय नाबालिग बेटी को बाइक पर बैठाकर हल्द्वानी ला रहा था. इस दौरान किशोरी को जंगल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. किशोरी रोते हुए टांडा बैरियर स्थित पुलिस चौकी में पहुंची. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह ऊधमसिंह नगर की रहने वाली है. उसके पिता के दोस्त नौकरी दिलाने के लिए उसे अपनी बाइक पर बैठाकर हल्द्वानी ला रहा था. तभी रास्ते में वह उसे जंगल में ले गया. जहां उसने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद वह मौके से भाग गया.