कवर्धा:जिले के पंडरिया में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी, पीड़िता को शादी का झांसा देकर भगा ले गया. इसके बाद उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. परिजनों ने नाबालिग के घर से गायब होने की शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को हैदराबाद से गिरफ्तार किया.
पंडरिया में शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार - minor Rape in Kawardha - MINOR RAPE IN KAWARDHA
कवर्धा में शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने हैदराबाद से गिरफ्तार किया है. आरोपी नाबालिग को घर से भगा ले गया था. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने टीम गठित कर आरोपी को गिरफ्तार किया है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : May 5, 2024, 9:41 PM IST
जानिए पूरा मामला:दरअसल, ये पूरा मामला कवर्धा जिले के पंडरिया ब्लॉक के कुंडा थाना क्षेत्र का है. यहां मुंगेली का एक युवक अपनी नानी के घर काम करने आया था. यहां नाबालिग के साथ युवक की पहचान हुई. असके बाद दोनों मिलने-जुलने लगे. इस बीच युवक ने नाबालिग को शादी के सपने दिखा कर उसे अपने प्रेम के जाल में फंसा लिया और उसे घर से भगा ले गया. इसके बाद नाबालिग के परिजनों ने कुंडा थाना में नाबालिग के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.
आरोपी गिरफ्तार परिजनों ने 14 मार्च को रिपोर्ट दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस और साइबर टीम ने लोगों से पूछताछ जारी रखी. इसके बाद पता चला कि आरोपी नाबालिग को हैदराबाद लेकर गया है. पुलिस ने टीम को 3 मई को हैदराबाद रवाना किया. लोकेशन के आधार पर पुलिस ने हैदराबाद में आरोपी के कब्जे से नाबालिक को बरामद किया. पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसने नाबालिग का शारीरिक शोषण भी किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाने में अपराध दर्ज कर धारा 363,366,376, भादवि 06,04 पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.