जशपुर: जशपुर में नाबालिग को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है. घटना की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी भी नाबालिग है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर बाल सुधार गृह भेज दिया है.
जशपुर में शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म, FIR दर्ज - minor Rape in Jashpur
Minor Rape in Jashpur:जशपुर में शादी का झांसा देकर एक नाबालिग लड़के ने नाबालिग युवती से दुष्कर्म किया. शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को बाल सुधार गृह भेज दिया है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Feb 1, 2024, 8:26 PM IST
ये है पूरा मामला: दरअसल, ये पूरा मामला जशपुर जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र का है. यहां एक युवती पिछले 6 साल से नानी के घर रहती थी. गांव के ही एक नाबालिग ने उसे अपने प्रेम के जाल में फंसा लिया. पीड़िता और आरोपी की पहले से जान पहचान थी. आरोपी ने शादी का झांसा देकर युवती से बलात्कार किया. इसके बाद पीड़िता अपने माता-पिता के साथ रायगढ़ चली गई. लड़की ने सारी घटना अपने परिजनों को बताई. जानकारी के बाद परिजनों ने पत्थलगांव में थाना में शिकायत दर्ज कराई.
पीड़िता ने परिजनों को बताई घटना:पुलिस के मुताबिक, 23 जनवरी को गांव के पास एक मेले में युवती घूमने आई थी. आरोपी ने अपने साथ बाइक पर बैठा कर युवती को सुनसान जगह ले गया. शादी का झांसा देकर आरोपी ने युवती से दुष्कर्म किया. इसके बाद 26 जनवरी को दोबारा उसने युवती से बलात्कार किया. इसके बाद नाबालिग युवती डर गई. उसने यह बात किसी से नहीं कही. उसके बाद युवती अपने माता-पिता के घर जिला रायगढ़ चली गई. युवती ने घर आकर सारी बातें अपने परिजनों को बताया. परिजनों ने पत्थलगांव थाना आकर आरोपी नाबालिग के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया. रिपोर्ट पर पुलिस ने नाबालिग युवक के खिलाफ धारा 363,376 (2) (N) तहत अपराध दर्ज कर उसे बाल सुधार गृह भेज दिया है.