छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर में मर्डर का नया ट्रेंड , सजा कम हो इसलिए नाबालिग को दी सुपारी, कहा मैं संभाल लूंगा - Minor murdered young man

पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में होली के दिन चाकू मारकर युवक की हत्या की गई थी.इस हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि मोहित सोनकर की हत्या सुपारी देकर करवाई गई है.सुपारी भी आरोपी ने नाबालिग को दी थी.ताकि उसे सजा कम हो.हत्या के आरोप में पुलिस ने नाबालिग समेत सुपारी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है.

Etv Bharat
नाबालिग को सुपारी देकर करवाई हत्या

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 27, 2024, 6:18 PM IST

Updated : Mar 28, 2024, 2:56 PM IST

रायपुर :रायपुर के पुरानी बस्ती थाना अंतर्गत भाटागांव के सोनकर बाड़ी में होली के दिन सुबह चाकू मारकर युवक की हत्या की गई थी.जिसकी पहचान मोहित सोनकर के तौर पर हुई. मोहित के शरीर पर चाकू से 10 वार किए गए थे. इस हत्या के बाद पुलिस ने जांच को तो गिरफ्त में नाबालिग आया. लेकिन नाबालिग ने जो खुलासा किया वो चौंकाने वाला था. दरअसल नाबालिग और मृतक की कोई दुश्मनी नहीं थी.जिसकी दुश्मनी थी वो तीसरा शख्स है.जिसने नाबालिग को 10 हजार देकर हत्या कराई थी.

नाबालिग को सुपारी देकर हत्या :इस मर्डर केस में मुख्य आरोपी नारायण साहू को भी पुलिस ने अरेस्ट किया है.मुख्य आरोपी ने पुलिस को बताया कि मृतक मोहित सोनकर शराब भट्टी में काम करता था. मोहित आरोपी नारायण से शराब और पैसे छीन लिया करता था. इसी से नाराज होकर नारायण ने नाबालिग के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई.बकायदा नारायण ने नाबालिग को राजी किया कि यदि वो हत्या कर दे तो वो बाहर रहकर उसे छुड़ा लेगा.इसके लिए नारायण ने नाबालिग को 10 हजार की सुपारी भी दी.

''दोनों आरोपियों ने मोहित सोनकर को मौत के घाट उतारने के लिए एक महीने पहले प्लानिंग बनाई थी. होली वाले दिन सुबह मोहित सोनकर की दोनों ने मिलकर हत्या कर दी. दोनों आरोपी एक दूसरे के दोस्त है और दोनों एक साथ शराब पीते थे. इसलिए आरोपी ने नाबालिग को 10 हजार की सुपारी देकर हत्या करवाई'' योगेश कश्यप, टीआई,पुरानी बस्ती

आपको बता दें कि मोहित की हरकतों से नारायण साहू परेशान हो चुका था.लिहाजा नाबालिग साथी के साथ मिलकर मोहित की हत्या कर दी.पुलिस ने इस मामले में घटना वाले दिन आसपास के लोगों से पूछताछ की.इसी के साथ आसपास के सीसीटीवी भी खंगाले.मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुरानी बस्ती पुलिस टीम और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की संयुक्त टीम ने दोनों आरोपियों को बुधवार को गिरफ्तार किया.

बीजापुर बासागुड़ा ट्रिपल मर्डर केस नक्सली घटना, बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने की पुष्टि, मृतकों के परिवार वालों से की मुलाकात -
रायपुर के भाटागांव में युवक की चाकू मारकर हत्या, मर्डर करने वालों का अबतक नहीं मिला सुराग
बालोद की खूनी लव स्टोरी, एकतरफा प्यार में जिगरी यार का मर्डर, नाबालिग की हत्या में दो आरोपी गिरफ्तार
Last Updated : Mar 28, 2024, 2:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details