झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सौतेले भाई की हत्या कर शव के साथ घर में रह रहा था नाबालिग हत्यारा, खुलासा होने पर दंग रह गए लोग - STEP BROTHER MURDER IN GIRIDIH

गिरिडीह में एक नाबालिग ने अपने सौतेले भाई का शव तीन दिनों तक घर में छिपाकर रखा था, जिसका खुलासा ग्रामीणों ने किया.

minor-killer-arrested-for-step-brother-murder-in-giridih
कॉन्सेप्ट इमेज (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 8, 2024, 9:01 AM IST

गिरिडीह: जिला के बेंगाबाद थाना क्षेत्र में हत्या की एक वारदात से सनसनी फैल गई. यहां एक नाबालिग ने अपने सौतेले भाई की हत्या कर शव को घर में ही छिपाकर रखा हुआ था. तीन दिनों बाद जब पुलिस को जानकारी मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. साथ ही नाबालिग हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं, हत्या के लिए इस्तेमाल किए गए कुल्हाड़ी को भी बरामद कर लिया गया है. घटना बेंगाबाद थाना क्षेत्र के सोनबाद पंचायत स्थित शाहरपुरा गांव की है. मृतक की पहचान 22 वर्षीय बालेश्वर मुर्मू के रूप में हुई है. मृतक के सगे भाई देवेशर मुर्मू ने हत्या का आरोप अपनी सौतेली मां और उसके नाबालिग बेटे पर लगाया है.

मिली जानकारी के अनुसार बालेश्वर के पिता ने दो शादी की हुई थी. पिता की मृत्यु के बाद बालेश्वर अपनी सौतेली मां और भाई के साथ एक ही घर में रह रहा था. शनिवार की शाम बालेश्वर का किसी बात को लेकर अपनी सौतेली मां से कहासुनी होने लगा. इस बीच बालेश्वर का नाबालिग सौतेला भाई वहां पहुंचा और फिर दोनों भाइयों में लड़ाई झगड़ा शुरू हो गया. इसी दौरान बात बढ़ती गई और गुस्से में आकर नाबालिग ने कुल्हाड़ी से मृतक के गर्दन पर जोरदार प्रहार कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गई.

इधर, मृतक के सगे भाई देवेशर मुर्मू का कहना है कि वह पिरटांड स्थित दुधपनियां में अपने पिता के घर में रहता है. तीन दिन पूर्व ही उसके भाई की हत्या सौतेली मां और भाई ने मिलकर कर दिया और शव को घर में छुपाकर रखा था. संदेह होने पर ग्रामीणों द्वारा उसे सूचना दी गई. जब उसे इस बात का पता चला तो उसने बेंगाबाद पुलिस को घटना की सूचना दी.

मामले में बेंगाबाद थाना प्रभारी के प्रभार में तैनात राजीव कुमार सिंह ने बताया कि हत्यारोपी नाबालिग ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. हत्या के बाद शव को घर के बरामदे में ढककर रखा गया था. शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. आवेदन मिलने के बाद आगे की कारवाई की जाएगी.

सड़क हादसे में जीजा-साली की मौत

वहीं, एक अन्य घटना में बिरनी थाना इलाके के खुरजियो के पास हुए सड़क हादसे में बाइक सवार पति-पत्नी और साली घायल हो गई. बाद में तीनों को सदर अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के दौरान जीजा विकास और साली सुंजीता मुर्मू की मौत हो गई. जबकि विकास की पत्नी का इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि टायर स्किट किया और बाइक खंभे से जा टकराई, जिससे यह घटना हो गई.

ये भी पढ़ें:भाईयों की हत्या का बदला लेने के लिया किया मर्डर, खूंटी पुलिस के सामने आरोपियों ने किया खुलासा

ये भी पढ़ें:जमशेदपुर में युवक की गोली मारकर हत्या, घर के बाहर घात लगाए बैठे थे अपराधी

ABOUT THE AUTHOR

...view details