राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चौमूं में कपड़े नहीं सिलने पर नाबालिग पर हुआ खून सवार, बुजुर्ग दर्जी की डंडों से पीट कर की हत्या - OLD MAN KILLED IN CHOMU

चौमूं में नाबालिग ने एक बुजुर्ग टेलर की हत्या कर दी. वह इस बात से नाराज था कि वक्त पर सिलवाए हुए कपड़े नहीं मिले.

old man killed in Chomu
बुजुर्ग टेलर की हत्या (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 31, 2025, 4:18 PM IST

जयपुर: शुक्रवार को चौमूं में नाबालिग ने लाठी डंडों से पीट-पीट कर बुजुर्ग टेलर की हत्या कर दी. आरोपी समय पर कपड़े सिलकर नहीं देने की बात से नाराज था. वारदात के बाद स्थानीय पुलिस ने नाबालिग को डिटेन किया है. यह घटना शहर के पक्का बंधा चौराहा देव हॉस्पिटल के पास शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे पेश आई. सूचना मिलने पर चौमूं थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को चौमूं सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.

घटनास्थल से मिला वारदात में काम लिया गया डंडा:चौमूं थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में यह सामने आया है कि देव हॉस्पिटल के पास एक बुजुर्ग व्यक्ति ने टेलर की दुकान कर रखी है, जहां पर एक नाबालिग ने कपड़े सिलवाने के लिए दिए थे, पर समय पर कपड़े सिलकर नहीं देने से नाबालिग नाराज हो गया और लाठी-डंडों से पिटाई कर दी. जिससे बुजुर्ग टेलर की मौत हो गई. पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं और वारदात के दौरान काम में लिए गए डंडे को भी पुलिस ने जब्त किया है. फिलहाल पुलिस ने मौके से नाबालिग को डिटेन करके पूछताछ की जा रही है. जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा होगा.

पढ़ें:बुजुर्ग ने अपशब्द बोले तो नाबालिग ने गला दबाकर कर दी हत्या, टीवी सीरीयल देखकर आया आइडिया - ELDERLY MAN MURDER IN DAUSA

मृतक की पहचान: चौमूं थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि मृतक की पहचान चौमूं निवासी मृतक की पहचान सूरजमल प्रजापत (60) पुत्र हनुमान सहाय प्रजापत के रुप में हुई है. मृतक के दो बेटे और एक बेटी है, दोनों बेटे मिस्त्री मैकेनिक का काम करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details