जयपुर: शुक्रवार को चौमूं में नाबालिग ने लाठी डंडों से पीट-पीट कर बुजुर्ग टेलर की हत्या कर दी. आरोपी समय पर कपड़े सिलकर नहीं देने की बात से नाराज था. वारदात के बाद स्थानीय पुलिस ने नाबालिग को डिटेन किया है. यह घटना शहर के पक्का बंधा चौराहा देव हॉस्पिटल के पास शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे पेश आई. सूचना मिलने पर चौमूं थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को चौमूं सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.
घटनास्थल से मिला वारदात में काम लिया गया डंडा:चौमूं थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में यह सामने आया है कि देव हॉस्पिटल के पास एक बुजुर्ग व्यक्ति ने टेलर की दुकान कर रखी है, जहां पर एक नाबालिग ने कपड़े सिलवाने के लिए दिए थे, पर समय पर कपड़े सिलकर नहीं देने से नाबालिग नाराज हो गया और लाठी-डंडों से पिटाई कर दी. जिससे बुजुर्ग टेलर की मौत हो गई. पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं और वारदात के दौरान काम में लिए गए डंडे को भी पुलिस ने जब्त किया है. फिलहाल पुलिस ने मौके से नाबालिग को डिटेन करके पूछताछ की जा रही है. जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा होगा.