अलवर : जिले में लगातार आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं. बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि अब वो महिलाओं और नाबालिग बच्चियों को उनके घरों से उठा रहे हैं और उनके साथ घिनौनी हरकतों को अंजाम दे रहे हैं. ऐसा ही एक मामला शनिवार को पुलिस के संज्ञान में आया. कोटपूतली-बहरोड के हरसौरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात दो-तीन बदमाश घर में सो रही एक 14 साल की नाबालिग को अगवा कर जंगल की ओर ले गए. घटना का पता लगते ही नाबालिग के परिजन उसकी तलाश में जुट गए, लेकिन सुराग नहीं मिलने पर परिजनों ने पूरे मामले से पुलिस को अवगत कराया.
नाबालिग के परिजनों की ओर से बताया गया कि यह घटना शुक्रवार देर रात करीब 11 बजे की है, जब पीड़िता घर में सो रही थी. उसी दौरान बानसूर के माची ग्राम निवासी दिनेश अपने एक साथी के साथ घर में घुस गया और नाबालिग को अगवा कर ले गया. जैसे ही इस घटना का पता परिजनों को लगा तो उन लोगों ने नाबालिग की तलाश शुरू की. काफी देर तक ढूंढने के बाद भी जब नाबालिग का कोई सुराग नहीं लगा तो पुलिस को घटना से अवगत कराया. वहीं, शनिवार सुबह पीड़िता जंगल में बेहोश मिली. उसके बाद तुरंत पीड़िता को उठाकर अलवर जनाना अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कर लिया गया और उसका इलाज किया जा रहा है.