देहरादून: थाना रायपुर पुलिस ने किडनैप हुई नाबालिग बालिका को स्टेडियम रोड रायपुर से बरामद कर आरोपी को अरेस्ट किया. पुलिस ने गुमशुदा नाबालिग की बरामदगी के लिए बिजनौर और गाजियाबाद पहुंची थी, लेकिन गिरफ्तारी की डर से नाबालिग को खुद ही छोड़ने के लिए देहरादू पहुंचा था. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
बता दें 25 मार्च को थाना रायपुर क्षेत्र के अंर्तगत निवासी पीड़ित ने अपनी नाबालिग बेटी के गुम होने के सम्बन्ध में शिकायत दर्ज करवाई थी. पीड़ित की तहरीर के आधार पर नाबालिग की गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज किया गया. पुलिस टीम ने गुमशुदा नाबालिग के परिजनों आस-पास के रहने वाले लोगों ओर दोस्तों से पूछताछ की. जिससे पुलिस टीम को जानकारी मिली कि नाबालिग उसके पास के ही गांव में रहने वाले मनीष नाम के लड़के के सम्पर्क में थी. मनीष भी घटना के दिन से ही फरार होना पाया गया.