कोटा.शहर के महावीर नगर थाना इलाके के महर्षि गौतम सामुदायिक भवन के नजदीक इंस्टाग्राम रील बनाते समय गोली चलने से यशवंत नागर की मौत हुई थी. इस मामले में मृतक यशवंत के पिता रोडू लाल नागर की शिकायत पर पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज किया था. पूरे मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक नाबालिग को निरुद्ध किया है. वहीं उसका सहयोग करने वाले दो आरोपी भी गिरफ्तार किए गए हैं.
कोटा सिटी एसपी डॉ अमृता दुहन ने बताया कि मुकदमा दर्ज करने के बाद अनुसंधान शुरू किया गया. इसमें सामने आया कि घटना में नाबालिग के द्वारा फायरिंग की गई थी. नाबालिग ने यह फायरिंग सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर चर्चित होने व अपनी अलग पहचान बनाने के लिए मारी थी, जिससे ही यशवंत की मौत हुई है.