पलामू:एक नाबालिग लड़की की 40 वर्षीय व्यक्ति के साथ शादी होने की बात सामने आई है. नाबालिग की जिस 40 वर्षीय व्यक्ति से शादी हुई है, वह बिहार के औरंगाबाद का रहने वाला है. राष्ट्रीय महिला आयोग से पूरे मामले शिकायत की गई है, जिसके बाद राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लिया और पलामू पुलिस से जांच करने को कहा है.
यह पूरा मामला पलामू के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है. पुलिस ने पूरे मामले में छानबीन करते हुए लड़की के परिजनों से संपर्क किया है. पुलिस ने परिजनों से लड़की की उम्र के बारे में जानकारी मांगी है. शनिवार को स्कूल खुलने के बाद लड़की की उम्र का सत्यापन किया जा सकेगा. ग्रामीण के अनुसार लड़की अपने ससुराल में है.
ग्रामीणों के अनुसार पलामू के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के रहने वाले एक लड़की की शादी बिहार के औरंगाबाद में हुई है. शुक्रवार को राष्ट्रीय महिला आयोग में शिकायत की गई थी, जिसके बाद महिला आयोग से पलामू पुलिस को कॉल आया था. पूरे मामले में हुसैनाबाद के थाना प्रभारी जांच कर रहे हैं.