राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नाबालिग छात्रा का फिल्मी स्टाइल में अपहरण करने की वारदात का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार - 2 Kidnapper arrested in Jaipur

जयपुर की प्रताप नगर थाना पुलिस ने नाबालिग छात्रा के अपहरण के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी छात्रा को उत्तर प्रदेश ले जाने की फिराक में थे.

Minor girl kidnapped in Jaipur
अपहरण के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 30, 2024, 8:17 PM IST

जयपुर. राजधानी की प्रताप नगर थाना पुलिस ने कोचिंग जा रही नाबालिग छात्रा का फिल्मी स्टाइल में अपहरण की वारदात का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने अपहरण के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मंगलवार को उत्तर प्रदेश निवासी आरोपी कुलदीप जाट और तेजेंद्र उर्फ तेजू को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी अपहरण करके छात्रा को चाकू की नोक पर उत्तर प्रदेश ले जाने की फिराक में थे. आरोपियों के कब्जे से वारदात की उपयोग में ली गई कार को भी बरामद किया गया है.

डीसीपी ईस्ट ज्ञानचंद यादव के मुताबिक 14 सितंबर, 2023 को परिवादी ने प्रताप नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसकी बुआ की लड़की सुबह 7 कोचिंग के लिए जा रही थी. सेक्टर 10 सामुदायिक केंद्र के सामने से अज्ञात बदमाशों ने अपहरण कर लिया. पुलिस ने रिपोर्ट पर अपहरण का मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू की. आरोपियों ने 14 सितंबर, 2023 को नाबालिग छात्रा को भरतपुर में सुनसान जगह पर मुंह पर टेप और हाथ-पैरों को रस्सी से बांधकर पटक दिया था.

पढ़ें:चूरू में नाबालिग कॉलेज स्टूडेंट से रेप के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

छात्रा ने अपने आप को बचाकर काफी दूर जाकर पैदल चलकर एक महिला को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. प्रताप नगर थाना पुलिस ने छात्रा को दस्तयाब करके बदमाशों की तलाश शुरू की. तीन बदमाशों ने छात्रा को प्रताप नगर इलाके से अपहरण किया था. चाकू की नोक पर डरा धमकाकर आगरा हाइवे से गाड़ी से उतारकर सुनसान खेतों में ले जाकर मुंह पर टेप चिपका दी थी. हाथ-पैरों को रस्सी से बांधकर गाड़ी की डिग्गी में पटक कर भरतपुर ले गए थे.

पढ़ें:नाबालिग का अपहरण व दुष्कर्म करने वाला आरोपी और उसके 3 साथी गिरफ्तार

पुलिस की स्पेशल टीम ने घटनास्थल के आसपास से 100 से भी ज्यादा सीसीटीवी कैमरा के फुटेज खंगाले. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गाड़ी नंबर का पता लगाने का प्रयास किया. गाड़ी नंबर स्पष्ट नजर नहीं आए, तो अलग-अलग सीरीज के नंबर का आंकलन करके जयपुर और जोधपुर में विभिन्न स्थानों पर गाड़ियों की तस्दीक की गई. गाड़ियों को सही करने वाले गैराजों को भी चेक किया गया.

गाड़ी पर नंबर प्लेट के अलावा अन्य विशिष्ट पहचान को अन्य गाड़ियों में तस्दीक किया गया. गाड़ी पर टैक्सी नंबर होने का संदेह हुआ. विभिन्न टैक्सी गाड़ियों के ड्राइवर से पूछताछ की गई. घटनास्थल के आसपास संदिग्ध नंबरों की सीडीआर प्राप्त करके विश्लेषण किया गया. उसके बाद गाड़ी का पता चला. गाड़ी मालिक से पूछताछ की गई तो सामने आया कि उसके पास काफी वाहन है, जिनमें अलग-अलग ड्राइवर हैं. पुलिस की जांच पड़ताल में आरोपी कुलदीप सिंह, तेजेंद्र उर्फ तेजू और मनीष की ओर से वाहन को वारदात के उपयोग में लेना सामने आया.

पढ़ें:स्पा सेंटर पर फायरिंग कर युवती के अपहरण के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

तकनीकी आधार पर मोबाइल लोकेशन से ट्रैस करके तेजेंद्र तेजू को वृंदावन से और कुलदीप को आगरा उत्तर प्रदेश से दस्तयाब किया गया. आरोपियों ने पूछताछ में वारदात को करना स्वीकार किया. आरोपी मनीष भी वारदात में शामिल था. छात्रा का अपहरण करके फिरौती मांगने और बालिका के साथ गलत कृत्य करने के उद्देश्य से अपहरण किया गया था. लेकिन नाबालिग छात्रा ने अपने पिता की मृत्यु होना बताया और मां को घर-घर में जाकर मजदूरी का काम करना बताया, तो भरतपुर के पास खेतों में सुनसान जगह पर पटक कर चले गए. आरोपी मनीष फरार चल रहा है, जिसकी तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details