हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पंचकूला में नाबालिग लड़की की संदिग्ध मौत, परिजनों ने किया हंगामा, हत्या की जताई आशंका - Minor girl dies in Panchkula

Minor girl dies in Panchkula: पंचकूला में नाबालिग लड़की की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. नाबालिग घरों में काम किया करती थी. परिजनों ने मकान मालिक पर हत्या का शक जताया है.

Minor girl dies in Panchkula
Minor girl dies in Panchkula (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 31, 2024, 7:03 AM IST

पंचकूला: सेक्टर 15 में नाबालिग लड़की की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. नाबालिग लड़की घरों में काम किया करती थी. मृतका के परिजनों ने नाबालिग लड़की की मौत की आशंका जताई है. जिस घर में उसका शव मिला. उस घर के बाहर परिजनों ने जमकर हंगामा किया और तोड़फोड़ की. सूचना मिलने पर सेक्टर-14 थाना के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने की कोशिश की. हालात बिगड़ते देख मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया.

नाबालिग लड़की की संदिग्ध मौत: नाबालिग लड़की के परिजनों ने मकान मालिक पर उनकी बेटी की हत्या के आरोप लगाए हैं. ऐसे में सेक्टर-14 थाना पुलिस ने आरोपी मकान मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने मृतक नाबालिग लड़की का शव कब्जे में लिया और पंचकूला सेक्टर-6 नागरिक अस्पताल के मोर्चरी हाउस में पोस्टमार्टम करवाया. नाबालिग लड़की की मां ने पुलिस को मृत बेटी की उम्र करीब 16 साल बताई. बताया कि वो सेक्टर-15 की कोठी में बच्चों की देखरेख के लिए लगी थी.

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका: नाबालिग लड़की की मां ने अपनी शिकायत में बताया कि बुधवार सुबह वो बेटी को छोड़कर दूसरी कोठियों में काम करने के लिए चली गई. फिर दोपहर करीब साढ़े तीन बजे उन्हें मकान मालिक की पत्नी ने फोन कर बताया कि उनकी बेटी नीचे गिरी पड़ी है. वो मौके पर पहुंची तो देखा कि उनकी बेटी मृत पड़ी थी. शिकायतकर्ता ने मकान मालिक व अन्य परिजनों पर उनकी बेटी की हत्या का शक जताया और इंसाफ की मांग की.

मकान मालिक के मुताबिक बुधवार की सुबह वो घर से नौकरी पर चले गए थे. जबकि उनके बुजुर्ग माता पिता दोपहर में सत्संग सुनने गए थे. नौकरानी उस समय घर पर अकेली थी. बुजुर्ग जब घर लौटे तो उन्होंने नौकरानी को मृत पाया. इसके बाद पुलिस और नौकरानी के परिजनों को सूचना दी.

मृतका के परिजनों ने किया हंगामा: घटना की सूचना पर सेक्टर-15 पुलिस चौकी इंचार्ज योगध्यान मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की जांच की. साथ ही सीन ऑफ क्राइम टीम को भी सूचना दी गई, जिसने घटनास्थल की जांच कर मौके से सैंपल लिए. घटनास्थल पर एक विजिटिंग कार्ड भी रखा हुआ था. बुधवार रात करीब 1 बजे मृतका के परिजन मकान मालिक के घर पहुंचे और न्याय की मांग करने लगे. ऐसे में मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी और फिर सेक्टर-14 थाना के एसएचओ और चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे.

मकान मालिक के खिलाफ मामला दर्ज: हंगामा बढ़ा तो अतिरिक्त पुलिस बल को मौके पर बुलाया गया. मृतका के परिजनों ने घर के बाहर तोड़ फोड़ की. फिर रात में पुलिस द्वारा मकान मालिक के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद परिजन मृत बेटी के पोस्टमार्टम को तैयार हुए. पुलिस ने उस युवक को भी राउंड-अप किया, जिससे नाबालिग बात करती थी. पुलिस ने वीरवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपने के बाद आगामी जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- जींद में महिला ने की जेठ की हत्या, चाकू से किए कई वार, फिर ईंट से सिर पर किया हमला - murder in jind

ये भी पढ़ें- रेवाड़ी में युवक की हत्या, बदमाशों ने लाठी-डंडों से जमकर पीटा, दो बहनों का था इकलौता भाई - Youth Murder In Rewari

ABOUT THE AUTHOR

...view details