जोधपुर :बनाड़ थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. दो युवकों ने 17 साल की एक छात्रा को बहला फुसलाकर सुनसान जगह पर बने कमरे में ले जाकर वारदात को अंजाम दिया. वहीं, 3 अन्य युवकों ने किशोरी से मारपीट भी की गई. घटना गुरुवार की है. परिजन शुक्रवार को थाने पहुंचे और मामला दर्ज करवाया. डीसीपी आलोक श्रीवास्तव ने अनुसार सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है. 2 आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. वहीं, घटना के बद पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके सरकार पर निशाना साधा है.
रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को घटना के बाद छात्रा क्षेत्र की चौकी पहुंची थी, फिर उसे पुलिस स्टेशन ले जाया गया. यहां परिजन को बुलाया गया. हालांकि, परिजन उसे घर ले गए इसके बाद शुक्रवार को वापस आए और मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने पीड़िता के बयान दर्ज किए और मेडिकल कराया. पुलिस का कहना है कि उसे दो युवक सुनसान जगह ले गए थे, जहां डरा धमकाकर उन्होंने सामूहिक दुष्कर्म किया था, जबकि अन्य 3 युवकों ने उसके साथ मारपीट की. ऐसे में सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है. कोर्ट में मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान के बाद अन्य तीनों युवकों की भूमिका स्पष्ट हो पाएगी. शनिवार को छात्रा के 164 के बयान करवाए जाएंगे.
इसे भी पढे़ं.जोधपुर फिर शर्मसार, एमजीएच अस्पताल में नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म, दो आरोपी डिटेन - Gang rape in Jodhpur
फॉर्म भरने जा रही थी छात्रा, आरोपी पूर्व परिचित :पुलिस के अनुसार एक व्यक्ति की शिकायत पर दो युवकों के खिलाफ उसकी 17 साल की पुत्री से सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है. रिपोर्ट के अनुसार पीड़िता 12वीं की छात्रा है. वह गुरुवार को फॉर्म भरने गई थी और वहां से वापस घर लौट रही थी. रास्ते में दोनों आरोपी मिले. वो छात्रा को बाइक पर बैठाकर शहर से बाहर सुनसान जगह ले गए, जहां तीन अन्य युवक भी मौजूद थे. वहां वारदात को अंजाम दिया गया. विरोध करने पर तीन युवकों ने उसके साथ मारपीट की. बाद में छात्रा को छोड़ दिया.
हनुमान बेनीवाल ने किया पोस्ट :नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी घटना को लेकर सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा किजोधपुर पुलिस कमिश्नरेट में अपहरण के बाद 12वीं कक्षा की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म हो जाना प्रदेश को शर्मसार करने वाला प्रकरण है. 15 दिनों में जोधपुर में ही ऐसे 5 मामले हो गए, जो राजस्थान सरकार के सिस्टम पर बड़ा सवालिया निशान है. पुलिस तंत्र की नाकामी के साथ सरकार की संवेदनशीलता भी शून्य हो गई है, इसलिए अपराधी ऐसे जघन्य अपराध लगातार कर रहे हैं. सरकार को ऐसे मामले में आरोपियों के खिलाफ शीघ्रता से कठोरतम कानूनी कार्रवाई करने की जरूरत है.
इसे भी पढे़ं.जोधपुर में 2 साल की बच्ची से हैवानियत : पहले नाले में किया दुष्कर्म, बेहोश हुई मासूम फिर भी नहीं रुका दरिंदा
गहलोत ने साधा निशाना : जोधपुर में दुष्कर्म की ताजा वारदात के बाद पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट किया. गहलोत ने लिखा कि 'जोधपुर में 15 दिन में नाबालिग से दुष्कर्म की 5वीं घटना सामने आई है. पिछली एक घटना में बालिका के साथ हुई दरिंदगी के बाद के कुछ दृश्य सोशल मीडिया पर आए, जो बेहद ही दुखी और विचलित करने वाले हैं. गहलोत ने कहा कि छोटी-छोटी बच्चियों के साथ जिस तरह यौन हिंसा की जा रही है, वह समाज और सरकार के माथे पर कलंक है. प्रदेश में रोज औसतन 19 बालिकाओं और महिलाओं से दुष्कर्म हो रहा है, ऐसी घटनाएं पुलिस और सरकार के लिए शर्मिन्दा करने वाली होनी चाहिए. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस को महिलाओं, बालिकाओं के लिए सुरक्षित माहौल तैयार करना चाहिए, राजस्थान में अब हालात गंभीर हो चुके हैं.'
एक माह में पांचवी घटना
- जोधपुर में 13 अगस्त को बासनी थाना क्षेत्र में एक पड़ोसी ने 11 साल की बालिका के साथ दुष्कर्म किया था.
- 17 अगस्त की रात को एक ढाई साल की बालिका को मंदिर के बाहर से उठाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई थी.
- 20 अगस्त को घर के बाहर खेल रही 3.5 साल की बालिका से दुराचार का मामला सामने आया था.
- 25 अगस्त को महात्मा गांधी अस्पताल में एक नाबालिग के साथ ठेके के सफाई कर्मियों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था.