बलरामपुर:छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी समिति प्रबंधक संघ की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है. ये संघ अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर दस दिनों से बलरामपुर में हड़ताल पर बैठे हुए हैं. प्रबंधक संघ के हड़ताल पर जाने से तेंदुपत्ता बीमा योजना लघु वनोपज संग्रहण सहित अन्य काम प्रभावित हो रहे हैं.
चार सूत्रीय मांगों पर अड़े: बलरामपुर में लघु वनोपज सहकारी समिति प्रबंधक संघ की चार सूत्रीय मांगों और समस्याओं के समाधान की मांगों को लेकर को लेकर अड़े हुए हैं. मांग पूरी न होने तक ये अपना हड़ताल जारी रखने की बात कह रहे हैं. इस बारे में संघ का कहना है कि, "हड़ताल के दौरान तेंदुपत्ता बीमा योजना, लघु वनोपज संग्रहण, मिलेट्स संग्रहण सहित अन्य योजनाएं प्रभावित होंगे, जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी."
लघु वनोपज प्रबंधक संघ की मांग:राज्य लघु वनोपज सहकारी समिति प्रबंधक संघ की मांगें है कि पिछले सरकार में जो वेतन निर्धारण किया गया था, उसे लागू किया जाए. साथ ही सीधे इनके खाते में वह राशि आए. साल 2016 में जो सेवा नियम बनाया गया था, उसे लागू किया जाए. प्रबंधक संघ के हित वाले चीजों को लागू किया जाए.
हम चार सूत्रीय मांगों को लेकर बीते छह फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए हैं. हमारी मांग है कि पिछली सरकार के दौरान संविदा वेतन निर्धारण किया गया था, हमारा हर महीने छह- सात हजार रुपए का नुकसान हो रहा है. 2016 में हमारा सेवा नियम बना था, जिसको लागू किया जाए. हमारे हित वाले चीजों को अब तक लागू नहीं किया गया है. -सुरेश सोनी, प्रदेश महामंत्री प्रबंधक संघ
बता दें कि हड़ताल पर बैठे प्रबंधक संघ ने चेतावनी दी है कि अगर मांगों को जल्द से जल्द लागू नहीं किया जाएगा तो ये हड़ताल आगे भी जारी रहेगा. वहीं, इनके हड़ताल पर जाने से लघु वनोपज संग्रहण से संबंधित काम प्रभावित हो रहे हैं.