उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मां ने दी थी बेटी के मर्डर की सुपारी, नाबालिग पुत्री ने ब्वॉयफ्रेंड के साथ मिलकर कर दी हत्या - ETAH NEWS

पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा, बाजरे के खेत में मिला था महिला शव

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 10, 2024, 8:15 PM IST

एटा :जिले में बाजरे के खेत में महिला के शव मिलने के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. पुलिस का दावा है कि नाबालिग बेटी ने प्रेमी के साथ मिलकर मां की हत्या कर दी थी. पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने नाबालिग बेटी और मां को अपने प्रेमजाल में फंसा रखा था. बेटी के प्रेम प्रसंग से बदनामी के बाद मांं ने हत्या की सुपारी दी थी. इस बात की जानकारी होने के बाद बेटी और आरोपी ने मिलकर मां की हत्या कर दी थी.


पुलिस ने सीडीआर से पाए चौंकाने वाले तथ्य :एएसपी राजकुमार ने खुलासा करते हुए बताया कि महिला के शव मिलने के मामले में पुलिस ने जांच शुरू की और मृतका के मोबाइल की कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) निकलवाई, जिससे पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि मृतका सुभाष (38) नाम के युवक से प्रेम करती थी. युवक सात माह पूर्व एक दुष्कर्म के मामले में 10 वर्ष की सजा काटकर जेल से रिहा हुआ है. पूछताछ में आरोपी सुभाष ने बताया कि वह महिला की पुत्री से भी प्रेम कर बैठा था, इसलिए उससे बात करने के लिए बेटी को भी एक मोबाइल खरीद कर दे आया था. उसने बताया कि एक दिन मृतका के भाई ने उसकी बेटी को बात करते हुए पकड़ लिया था. लेकिन सुभाष पर किसी को कोई शक नहीं हुआ.

महिला ने युवक को दी थी बेटी की हत्या की सुपारी : पुलिस के मुताबिक, भाई ने फोन से बात करने की जानकारी महिला को दी. जिसके बाद महिला अपनी बेटी को अपने मायके फर्रूखाबाद छोड़ आई और अपने प्रेमी सुभाष से मिली. महिला ने सुभाष को पूरी बात बताई. पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में आरोपी सुभाष ने बताया कि महिला ने अपनी बेटी की हत्या के लिए 50 हजार रुपए की सुपारी देने की बात कही, जिस पर वह राजी हो गया. पुलिस के मुताबिक, सुभाष ने बताया कि वह महिला की नाबालिग बेटी से प्रेम करता था. उसने महिला की पूरी बात बेटी को बता दी. जिसके बाद बेटी ने आरोपी प्रेमी सुभाष से मां की हत्या के बदले जीवन भर साथ रहने की बात कही.

बेटी ने मां की हत्या के बाद साथ रहने का किया वादा : पुलिस के मुताबिक आरोपी सुभाष ने नाबालिग बेटी की हत्या की एक फर्जी फोटो महिला को भेजी और 50 हजार रुपए की डिमांड की. जिसके बाद महिला ने रकम देने के लिए करीब दो दिन का समय मांगा. महिला के रुपए न देने पर सुभाष ने महिला को बेटी के साथ आगरा में होने की जानकारी दी. जिसके बाद महिला 5 अक्टूबर को आगरा पहुंची. पुलिस के मुताबिक, तीनों लोग आगरा से लौटकर वापस आए. एटा में तीनों ने मेला घूमा. जिसके बाद रात करीब 8:30 बजे बाजरे के खेत में ले जाकर दोनों ने महिला की हत्या कर दी.

पति ने हत्या का आरोप लगाकर दर्ज कराई थी शिकायत :एएसपी राजकुमार ने खुलासा करते हुए बताया कि 6 अक्टूबर को एक बाजरे के खेत में महिला का शव मिला था. मृतका के पति ने हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था. उन्होंने बताया कि सीडीआर से कुछ तथ्य मिले थे, जिससे असली कातिल को पकड़ा जा सका. महिला ने अपनी बेटी की हत्या के लिए सुभाष नाम के युवक को 50 हजार रुपए की सुपारी दी थी. यह बात उसने उसकी बेटी को बता दी. बेटी ने मां की हत्या की सुपारी सुभाष को दे दी. जिसके बाद दोनों ने महिला की हत्या कर शव को बाजरे के खेत में ही छोड़ दिया. सुभाष को जेल भेज दिया गया है. नाबालिग किशोरी को सुधार गृह भेजा गया है.

यह भी पढ़ें : कुशीनगर में पिता ने बेटे की चाह में छह वर्षीय बेटी की हत्या, बच्ची की मां पति के खिलाफ कराया मुकदमा दर्ज

यह भी पढ़ें : बलिया में युवती की हत्या का खुलासा, पिता ने की थी बेटी की हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details