इंस्टाग्राम वाली लड़की के लिए नाबालिग ने दोस्त को मार डाला, 150 रुपये का चाकू खरीदकर उतारा मौत के घाट - YOUTH MURDER IN GURUGRAM - YOUTH MURDER IN GURUGRAM
YOUTH MURDER IN GURUGRAM: साइबर सिटी गुरुग्राम में हत्या का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां प्रेम प्रसंग के चक्कर में एक नाबालिग ने अपने दोस्त को मौत के घाट उतार दिया. हत्या के लिए उसने बाजार से 150 रुपये का चाकू खरीदा था.
गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम के सेक्टर-40 थाना एरिया में युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. चाकू लगने से घायल हुए युवक मदद के लिए काफी देर तक गुहार लगाता रहा लेकिन कोई मदद के लिए नहीं आया. जब एक व्यक्ति ने युवक को देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब तक उसे अस्पताल पहुंचाया वो दम तोड़ चुका था. पुलिस ने आरोपी नाबालिग को काबू कर लिया है.
पुलिस की मानें तो मध्य प्रदेश का रहने वाला निखिल झाड़सा के पास झुग्गियों में रहता था. वो एक टेंट हाउस में वेटर का काम करता था. बुधवार देर रात को किसी ने निखिल को चाकू से गोद दिया था. जिसके बाद वो मदद के लिए लोगों से गुहार लगा रहा था. इस दौरान एक व्यक्ति ने उसे देख लिया. इसकी सूचना उसने पुलिस को दी. पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया लेकिन उसकी मौत हो गई.
इस पूरे मामले में मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी सीन ऑफ क्राइम टीम के साथ जांच की तो 16 वर्षीय किशोर की संलिप्तता सामने आई, जिसे पुलिस ने रेवाड़ी से गिरफ्तार कर लिया. प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी नाबालिग ने बताया कि उसकी दोस्ती इंस्टाग्राम पर एक युवती से हुई थी. इसी युवती से करीब डेढ़ साल पहले निखिल की भी दोस्ती हुई थी. दोनों में चल रहे प्रेम प्रसंग से नाबालिग नाखुश था. इसीलिए उसने निखिल को बीयर पीने के बहाने घर से बुलाया और चाकू से गोद दिया.
पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक, प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि उसने वारदात को अंजाम देने के लिए 150 रुपए में चाकू वारदात से एक दिन पहले खरीदा था. बीयर पीने के बहाने से उसने युवक को घर पर बुलाया और मौका देखकर चाकू से हमला कर दिया. आरोपी ने उसे चाकू से कई बार गोदा. जिससे वो बुरी तरह घायल हो गया. वारदात को अंजाम देकर आरोपी रेवाड़ी भाग गया. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.