गुरुग्राम: नाबालिग लड़के की हत्या मामले में गुरुग्राम पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों के कब्जे से पुलिस की टीम ने वारदात में इस्तेमाल की गई एक बाइक, 2 मोबाइल फोन, 1 कपड़े की रस्सी और 1 इंजेक्शन बरामद किया है. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की 5 वारदातों को अंजाम देना कबूला है.
नाबालिग लड़के की हत्या मामला: गुरुग्राम के पटौदी में 26 सितंबर 2024 को पुलिस को सूचना मिली कि गांव खलीलपुर में तुषार नाम के लड़के की हत्या हो गई है. सूचना पाकर पुलिस थाना पटौदी, गुरुग्राम की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची, जहां पर मृतक तुषार का शव खलीलपुर से घीलावास जाने वाले रास्ते के साइड में घास में पड़ा हुआ मिला. पुलिस टीम ने सीन-ऑफ-क्राइम और फिंगरप्रिंट की टीमों से घटनास्थल का निरीक्षण करवाया गया.
अवैध संबंध के शक में हत्या: मृतक के पिता ने पुलिस टीम को एक लिखित शिकायत के माध्यम से बताया कि वो अपने परिवार के साथ खलीलपुर गांव में रहता है. 25 सितंबर की शाम उसका बेटा 15 वर्षीय तुषार घर से घूमने के लिए निकाला था, लेकिन वो घर वापस नहीं आया. जिसको ढूंढने का काफी प्रयास किया. युवक नहीं मिला. युवक को ढूंढते परिजन खलीलपुर घीलावास बांध पर पहुंचे. जहां उन्हें युवक मृत अवस्था में मिला. लड़के के गले पर चोट के निशान थे.