श्रीगंगानगर : जिले के पदमपुर के 6EEA गांव में एक घर के बाथरूम में 14 वर्षीय नाबालिग बालक का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. सोमवार रात घर के सभी सदस्य पड़ोस में ही शादी समारोह में गए हुए थे. जब बालक नहीं मिला तो उसकी तलाश की गई. घर में तलाशी के दौरान शव के बाथरूम में पड़ा मिला. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है.
हत्या की आंशका :श्रीकरणपुर सर्किल सीओ संजीव चौहान ने बताया कि जब उन्हें इस घटना की सूचना मिली तो वे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम ने सभी साक्ष्यों को जुटाने का काम शुरू कर दिया है. डॉग स्क्वाड और एमओबी की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है. प्रारंभिक जांच में पुलिस को शक है कि बालक की हत्या की गई है.