छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

झगड़ा शांत कराने गए शख्स पर चाकू से हमला, नाबालिग आरोपी को तलाश रही पुलिस - BALOD STABBING CASE

बालोद में बुधवार रात नाबालिग ने झगड़ा शांत कराने आए शख्स पर चाकू से हमला कर दिया.

Balod Stabbing Case
झगड़ा शांत कराने गए शख्स पर चाकू से हमला (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 5, 2024, 1:51 PM IST

Updated : Dec 5, 2024, 3:38 PM IST

बालोद :बालोद सीटी कोतवाली थाना क्षेत्र में एक बार फिर चाकूबाजी की घटना सामने आई है. जहां मामूली सी बात पर चाकू से हमला किया गया है. बच्चों के बीच हुआ विवाद चाकूबाजी के बाद खत्म हुआ. घटना में संतोष योगी नामक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया. जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले को लेकर कोतवाली पुलिस जांच में जुटी हुई है.

मस्जिद के पास की घटना :पूरे मामले में सिटी कोतवाली के इंचार्ज रवि शंकर पांडेय ने बताया कि घटना बीती रात को घटित हुई है. बालोद शहर के मस्जिद के पास की घटना है. जिसमें घायल व्यक्ति को अस्पताल लाया गया. जहां उसका इलाज किया जा रहा है. डॉक्टर ने भी अपनी रिपोर्ट पेश की है.

आरोपी नाबालिग है. उसकी तलाश की जा रही है. हम रात से आरोपी को खोजने में जुटे हुए हैं.लेकिन वो नाबालिग है इसलिए सभी पहलुओं को गंभीरता से लिया जा रहा है -रवि शंकर पाण्डेय, थाना प्रभारी

दो पक्षों के विवाद के बाद घटना : सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार रात में दो पक्षों में विवाद चल रहा था. जहां पर बालोद शहर के नयापारा निवासी संतोष योगी ने बीच बचाव किया. लेकिन नाबालिग युवक ने संतोष पर चाकू से हमला कर दिया. जिसके बाद आसपास के लोगों ने घायल को अस्पताल में दाखिल करवाया.

नाबालिग युवाओं ने चाकू का क्रेज :बालोद शहर में नाबालिग लड़कों में चाकू का क्रेज देखने को मिल रहा है. सोशल मीडिया में भी नाबालिग चाकू लहराते वीडियो अपलोड कर रहे हैं.लेकिन ठोस कार्रवाई नहीं होने पर इनके हौंसले बुलंद हैं.

एक ही रात में पांच जगहों पर चाकूबाजी, एक भी आरोपी नहीं हुआ अरेस्ट
दारू पीकर दोस्त ने दिखाया नीचा तो उतार दिया मौत के घाट, धमतरी में फिर हुई चाकूबाजी
दुर्ग में अवैध गांजा और सट्टेबाजी पुलिस के लिए बनी चुनौती, चाकूबाजी पर अब तक पुलिस के हाथ खाली
Last Updated : Dec 5, 2024, 3:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details