रांचीः हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य में लगातार दूसरी बार इंडिया गठबंधन की सरकार बनी है. 28 नवंबर को मुख्यमंत्री बनने के बाद हेमंत सोरेन ने पहली बार अपने कैबिनेट का विस्तार किया है. विस्तारित कैबिनेट में शामिल मंत्रियों को आज 5 दिसंबर को राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने राज भवन के अशोक उद्यान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.
इस शपथ ग्रहण समारोह में सबसे पहले झारखंड विधानसभा के निर्वाचित सदस्य स्टीफन मरांडी को झारखंड विधानसभा का प्रोटेम स्पीकर की शपथ दिलाई गई. इसके बाद हेमंत सोरेन सरकार में शामिल राधाकृष्ण किशोर, दीपक बिरुवा, चमरा लिंडा, संजय प्रसाद यादव, रामदास सोरेन, इरफान अंसारी, हफीजुल हसन, दीपिका पांडेय सिंह, योगेंद्र प्रसाद, सुदिव्य कुमार और शिल्पी नेहा तिर्की को मंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गयी. इस मौके पर राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार एवं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रोटेम स्पीकर स्टीफन मरांडी एवं सभी नवनियुक्त मंत्रीगणों को बधाई और शुभकामनाएं दी.
मंत्रिमंडल गठन का सभी ने किया स्वागत
मंत्री बनने के बाद राजभवन के समक्ष दीपक बिरुवा ने सरकार की प्राथमिकता बताते हुए कहा कि 24 सालों में जो काम नहीं हुआ है उसे पूरा करने का काम सरकार करेगी. उन्होंने कहा कि राज्य में तेजी से विकास का काम होगा इसके लिए कार्य योजना बनाई जा रही है. वहीं मंत्री नेहा तिर्की कहती हैं कि अब उनकी जिम्मेदारी बढ़ गई है, पहले वह एकमात्र क्षेत्र की विधायक थीं अब मंत्री बन जाने के बाद राज्य के सभी लोगों के लिए जिम्मेदारी बढ़ गई है.