झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

शपथ ग्रहण के बाद बोले मंत्री, जिम्मेदारी के साथ तेजी से करेंगे झारखंड का विकास! - JHARKHAND MINISTERS OATH

हेमंत मंत्रिमंडल विस्तार के बाद मंत्रियों ने प्रदेश के विकास के प्रति अपनी प्राथमिकताएं बताई हैं.

ministers priority on development of Jharkhand after Hemant Soren cabinet expansion
डिजाइन इमेज (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 5, 2024, 5:57 PM IST

रांचीः हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य में लगातार दूसरी बार इंडिया गठबंधन की सरकार बनी है. 28 नवंबर को मुख्यमंत्री बनने के बाद हेमंत सोरेन ने पहली बार अपने कैबिनेट का विस्तार किया है. विस्तारित कैबिनेट में शामिल मंत्रियों को आज 5 दिसंबर को राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने राज भवन के अशोक उद्यान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.

इस शपथ ग्रहण समारोह में सबसे पहले झारखंड विधानसभा के निर्वाचित सदस्य स्टीफन मरांडी को झारखंड विधानसभा का प्रोटेम स्पीकर की शपथ दिलाई गई. इसके बाद हेमंत सोरेन सरकार में शामिल राधाकृष्ण किशोर, दीपक बिरुवा, चमरा लिंडा, संजय प्रसाद यादव, रामदास सोरेन, इरफान अंसारी, हफीजुल हसन, दीपिका पांडेय सिंह, योगेंद्र प्रसाद, सुदिव्य कुमार और शिल्पी नेहा तिर्की को मंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गयी. इस मौके पर राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार एवं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रोटेम स्पीकर स्टीफन मरांडी एवं सभी नवनियुक्त मंत्रीगणों को बधाई और शुभकामनाएं दी.

शपथ ग्रहण के बाद मंत्री और नेताओं के बयान (ETV Bharat)

मंत्रिमंडल गठन का सभी ने किया स्वागत

मंत्री बनने के बाद राजभवन के समक्ष दीपक बिरुवा ने सरकार की प्राथमिकता बताते हुए कहा कि 24 सालों में जो काम नहीं हुआ है उसे पूरा करने का काम सरकार करेगी. उन्होंने कहा कि राज्य में तेजी से विकास का काम होगा इसके लिए कार्य योजना बनाई जा रही है. वहीं मंत्री नेहा तिर्की कहती हैं कि अब उनकी जिम्मेदारी बढ़ गई है, पहले वह एकमात्र क्षेत्र की विधायक थीं अब मंत्री बन जाने के बाद राज्य के सभी लोगों के लिए जिम्मेदारी बढ़ गई है.

इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होकर राजभवन से निकले राजद प्रदेश प्रभारी जयप्रकाश नारायण यादव कहते हैं कि हेमंत मंत्रिमंडल संतुलित है. झारखंड में इंडिया गठबंधन की जीत के बाद 2025 में बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी हमलोग जीतने का काम करेंगे.

इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि राज्य में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में दोगुनी गति से विकास का काम होगा जल्द ही मंत्रियों के विभागों का बंटवारा हो जाएगा. झामुमो नेता कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि राजनीतिक एवं सामाजिक ताने-बाने को ध्यान में रखते हुए मंत्री परिषद का यह गठन काफी संतुलित है जिसका लाभ राज्य की जनता को निश्चित रूप से मिलेगी.

इसे भी पढ़ें- मंत्री बनने के बाद राधाकृष्ण किशोर ने बताया सरकार के लिए क्या है सबसे बड़ी चुनौती? कैसे करेंगे समाधान

इसे भी पढ़ें- हेमंत कैबिनेट में युवाओं को तरजीह, धर्म, जाति और क्षेत्रीय संतुलन का रखा गया ख्याल!

इसे भी पढ़ें- हेमंत कैबिनेट का हुआ विस्तार, 11 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ, देखें पूरी लिस्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details