रांचीः हेमंत सरकार के मंत्री जल्द ही नए बंगले में रहेंगे. मुख्यमंत्री के निर्देश पर स्मार्ट सिटी में तैयार हो रहे इन आलीशान बंगले को अंतिम रुप दिया जा रहा है. खरमास के बाद नए साल में मंत्रियों को यह बंगला मिलेगा. करीब 70 करोड़ की लागत से बन रहे माननीयों के इन 11 बंगले में सुरक्षा के साथ साथ अत्याधुनिक सुविधा का खास ख्याल रखा गया है, जिससे यहां रहने पर कोई परेशानी ना हो.
धुर्वा स्मार्ट सिटी कैंपस में करीब 9 एकड़ में बन रहे मंत्री आवास परिसर में एक साथ सभी मंत्री रहेंगे. मंत्रियों के इस आवासीय परिसर में क्लब हाउस, बैडमिंटन कोर्ट तथा पुलिस बैरेक के साथ-साथ बच्चों के खेलने की समुचित व्यवस्था है. इधर नए आवासीय परिसर को लेकर मंत्रियों में कौतुहल बनी हुई है. पूरी तरह से तैयार होने के बाद उन्हें आवंटित किया जाएगा.
सरकार के केंद्रीय समन्वय समिति सदस्य विनोद पांडे कहते हैं कि मंत्रियों के कामकाज की सुविधा का ध्यान रखते हुए बंगला तैयार किया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने 15 जनवरी तक बंगला तैयार कर विभाग को हैंडओवर करने को कहा है. स्वाभाविक रूप से तैयार हो जाने के बाद नए साल की सौगात के रूप में मंत्रियों को आवास मिलेगा.
मंत्रियों के नए आवासीय परिसर की कई हैं खासियत
धुर्वा के स्मार्ट सिटी कैंपस में तैयार हो रहे मंत्रियों के नए आवासीय परिसर की कई खासियत है. जुडको द्वारा तैयार हो रहे इस आवासीय परिसर में सभी मंत्रियों के लिए एक समान बंगले हैं. एक डिजाइन और एक समान क्षेत्रफल में मंत्रियों के बंगले बनाए गए हैं. प्रत्येक बंगले का क्षेत्रफल 16321 वर्गफीट है, जिसमें करीब 8000 वर्गफीट में निर्माण हुआ है. हर बंगले को दो हिस्सा में बनाया गया है.