भिंड। लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही टिकट दावेदारों में होड़ लगी है. सांसद पूर्व सांसद से लेकर आम कार्यकर्ता तक इस चुनाव में टिकट की उम्मीद में टकटकी लगाये हैं. इन्हीं दावेदारों के संबंध में रायशुमारी के लिए बीजेपी ने अपने मंत्रियों को इन क्षेत्रों में भेजा है. भिंड जिले की जिम्मेदारी सहकारिता एवं खेल मंत्री विश्वास सारंग को दी गई है जिसके चलते एक दिवसीय दौरे पर भिंड पहुंचे थे. विश्वास सारंग की मौजूदगी में कार्यकर्ताओं के लिए रखा गया राय शुमारी और दावेदारी के इस संगठनात्मक कार्यक्रम में भिंड के साथ साथ दतिया जिले से भी पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारियों के साथ चुनाव लड़ने के इच्छुक दावेदार भी पहुंचे और मंत्री सारंग को अपने बायोडाटा देते हुए टिकट मांगा.
कार्यकर्ताओं से करायी गुप्त वोटिंग
हालांकि भाजपा ने इस बार दावेदारों के लिए गुप्त वोटिंग का तरीका अपनाया है. जिसमें हर कार्यकर्ता के द्वारा पर्चियों पर 3 दावेदारों का नाम मांगे और पूरी प्रक्रिया को गोपनीय रखते हुए पूरा किया गया. इन्ही पर्चियों के आधार पर सबसे अधिक मत वाले उम्मीदवार को टिकट मिलने की संभावना जताई जा रही है. bjp engaged mission 29 in mp
भाजपा में बूथ से राष्ट्रीय स्तर तक सभी कार्यकर्ता समान
इस विशेष बैठक को लेकर जब मंत्री से बातचीत की गई तो मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि ''रायशुमारी के लिए वे यहाँ आये थे, ये पार्टी की संवेधानिक प्रक्रिया है जिसका भारतीय जनता पार्टी पालन करती है. शायद ये देश का एक मात्र राजनैतिक दल है जहां बूथ स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक कार्यकर्ता का रोज़मर्रा के कार्यकलापों में इनवोलमेंट रहता है. आज कार्यकर्ताओं से मिलकर चर्चा की है और सभी इस बात के लिए संकल्पित हैं कि आने वाले चुनाव में प्रदेश में भाजपा को पूर्ण बहुमत से जिताना है.
Also Read: |