पटना:मुख्यमंत्रीनीतीश कुमारने आज से प्रगति यात्रा की शुरुआत कर दी है. जनता दल यूनाइटेड के कई वरिष्ठ नेताओं ने पटना से बगहा जाने के दौरान सीएम को यात्रा के लिए विदा किया. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंत्री श्रवण कुमार ने उनको यात्रा की शुभकामना दी. साथ ही दावा किया कि 2025 बिहार विधानसभा चुनाव में उनके (नीतीश) नेतृत्व में ही सरकार बनेगी.
नीतीश कुमार ही बनेंगे सीएम: 2025 में बिहार में चुनाव किसके नेतृत्व में लड़ा जाएगा? इस सवाल पर जेडीयू नेता और मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि 2025 में 225 का लक्ष्य नीतीश कुमार के नेतृत्व में हासिल करेंगे. इसको लेकर कहीं कोई कन्फ्यूजन नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि मीडिया में जो भी खबर चल रही है, उसमें कोई दम नहीं है.
क्या नीतीश के नाम पर बीजेपी राजी है?:ईटीवी भारत संवाददाता ने जब श्रवण कुमार ने पूछा कि क्या बीजेपी के नेता नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ने के लिए तैयार है तो उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी भी पूरी तरह से नीतीश कुमार के साथ है. मंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार के विजन, सोच और 19 सालों में जो काम हुआ है, उसको साथ लेकर ही एनडीए के तमाम दल चल रहे हैं.
"2025 में 225 और नीतीश कुमार. बीजेपी पूरी तरह से नीतीश कुमार जी के पक्ष में है. एनडीए बिहार में 225 जीते, इसके लिए उनका विजन, सोच और 19 सालों के काम को लेकर 2025 में भी हमलोग सरकार बनाएंगे."- श्रवण कुमार, वरिष्ठ जेडीयू नेता और मंत्री, बिहार सरकार