बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'कुछ नहीं होने वाला, 12 फरवरी को नीतीश कुमार 101% सफल होंगे'- मंत्री श्रवण कुमार का दावा

Nitish Kumar Floor Test: बिहार में एनडीए की सरकार तो बन गई, लेकिन अभी भी खेला होने की चर्चा राजनीतिक गलियारों में चल रही है. कहा जा रहा कि तेजस्वी यादव ने इस ओर इशारा किया है, तो जोड़ तोड़ की राजनीति की संभावना अभी बाकी है, लेकिन जेडीयू के मंत्री श्रवण कुमार ने इसे सिरे से खारिज कर दिया और कहा कि नीतीश कुमार 101% सफल होंगे.

मंत्री श्रवण कुमार
मंत्री श्रवण कुमार

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 6, 2024, 11:45 AM IST

Updated : Feb 6, 2024, 12:03 PM IST

श्रवण कुमार, ग्रामीण विकास मंत्री

पटनाः ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि 12 फरवरी को नीतीश कुमार 100 नहीं 101% सफल होंगे. सोमवार को पदभार संभालने के बाद ग्रामीण विकास मंत्री ने मीडिया से बातचीत करते हुए यह बयान दिया है. श्रवण कुमार ने ग्रामीण विकास विभाग के साथ समाज कल्याण विभाग और खाद्य आपूर्ति संरक्षण विभाग का पदभार ग्रहण कर लिया है. पहले ही दिन ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने 100 से अधिक नवनियुक्त बीडीओ को नियुक्ति पत्र भी वितरित किया.

श्रवण कुमार ने संभाला पदभारः एनडीए सरकार बनने और मंत्रियों के विभाग बंटवारा के बाद सोमवार कई मंत्रियों ने कामकाज संभाल लिया. ग्रामीण विकास विभाग की जिम्मेदारी एक बार फिर से श्रवण कुमार को मिली है. पदभार ग्रहण करने के बाद मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि मेरी प्राथमिकता गरीबों को पक्का मकान मिले, मजदूरों को बिहार से बाहर नहीं जाना पड़े, उन्हें यही रोजगार मिले यह कोशिश होगी. जीविका के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना यह हमारी प्राथमिकता होगी.

"बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार है कुछ नहीं होने वाला है. हम लोग कहां हैं. सीमांचल में एआइएमआइएम के पांच में से चार विधायक को किस पार्टी ने तोड़ा. इसलिए दूसरे जगह जो एनर्जी लगा रहे हैं वह निरर्थक जाएगा.12 फरवरी को नीतीश कुमार 100 नहीं 101% सफल होंगे"-श्रवण कुमार, ग्रामीण विकास मंत्री

जीतन राम मांझी पर कही ये बातः जीतन राम मांझी जिस प्रकार से बयान दे रहे हैं और असंतोष जता रहे हैं, इस पर श्रवण कुमार ने कहा कि हमने बयान नहीं सुना है. मनुष्य सामाजिक प्राणी है संतुष्ट असंतुष्ट तो चलते रहता है. 12 फरवरी को फ्लोर टेस्ट है तो क्या बहुमत मिल जाएगा, इस सवाल पर श्रवण कुमार ने कहा कि आप ही लोग कुछ से कुछ चलाते रहते हैं. जब हम लोगों ने नीतीश कुमार के हाथ में कमान दे दिया है तो वो 100% नहीं 101% सफल होंगे.

ये भी पढ़ेंःमहागठबंधन सरकार में दबाव में थे नीतीश, अब है भाजपा.. क्या लोकसभा चुनाव की खातिर चुप है BJP ?

Last Updated : Feb 6, 2024, 12:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details