दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बूंद-बूंद को तरस रही दिल्ली, इस संकट के बीच बाढ़ से निपटने की तैयारी में जुटी सरकार; जानिए- कितना है खतरा! - SAURABH BHARDWAJ ON WATER PROBLEM - SAURABH BHARDWAJ ON WATER PROBLEM

Delhi Gears Up for Monsoon: दिल्ली के सामने पानी का संकट है. ऐसे में बाढ़ का खतरा भी मंडराने लगा है. बरसात के समय यमुना में बाढ़ न आए इसे लेकर सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग द्वारा तैयारी की जा रही है. इस तैयारी का जायजा लेने आज दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज आईटीओ बैराज पहुंचे.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 11, 2024, 12:37 PM IST

Updated : Jun 11, 2024, 1:08 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली में पिछले साल आई बाढ़ से सबक लेते हुए दिल्ली सरकार ने इस बार मानसून से पहले ही तैयारी शुरू कर दी है. मंगलवार को दिल्ली सरकार के बाढ़ नियंत्रण विभाग के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने यमुना के बाढ़ क्षेत्र का दौरा भी किया है. इस दौरान उन्होंने कहा है, "...सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है ताकि दिल्ली में यमुना में बाढ़ न आए और यमुना का पानी सड़कों पर न आए."

इस बार यमुना में बाढ़ नहीं आएगी: सौरभ भारद्वाज

दिल्ली में पिछली बार आई बाढ़ से सबक लेते हुए इस बाद सरकार मानसून आने से पहले ही मुस्तैद है. मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि, इस बार यमुना में बाढ़ न आए, इसके लिए पिछले 3 महीने से काम चल रहा है. पिछली बार जिन गेट के न खुलने से बाढ़ से भयंकर हालात बने थे, उन्हें खोल दिया गया है. पिछले 3 महीने से पायलट कट पर बड़ी-बड़ी मशीनें द्वारा काम चालू है. सालों से जमा हुई गाद के बीच में चैनल इस तरह बनाए गए हैं कि जैसे ही हरियाणा से पानी आएगा, यह सारी गाद बह जाएगी और और यमुना के पानी को निकलने के लिए पर्याप्त जगह मिल जाएगी."

सौरभ भारद्वाज ने दिए निर्देश
सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण मंत्री सौरभ भारद्वाज ने अपने-अपने मंत्रालयों के अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं कि दिल्ली की 70 विधानसभा में जहां-जहां पर भी उनके द्वारा अस्थायी और स्थायी पंप लगाए गए हैं, उन पंप की लोकेशन की एक सूची और उन पंप को संचालित करने वाले अधिकारियों के नाम और फोन नंबर की एक सूची तैयार कर, उस विधानसभा के विधायक को मुहैया कराई जाए, ताकि मानसून के समय में यदि कहीं पर भी जल भराव की स्थिति पैदा होती है, तो स्थानीय विधायक संबंधित अधिकारी से बातचीत कर उस समस्या का तुरंत प्रभाव से निवारण करवा सके. इससे आम लोगों को भी सहूलियत मिलेगी.

यह भी पढ़ें-दिल्ली: तुगलकाबाद इलाके में भीषण जल संकट से जूझ रहे लोग, बदरपुर में लोगों ने निकाली जल बचाओ पदयात्रा

बता दें कि पिछले साल दिल्ली में बाढ़ से जनजीवन प्रभावित हो गया था. जुलाई महीने के अंत में यमुना का जलस्तर अचानक बढ़ने लगा था, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और कुछ हिस्सों में हुई भारी बारिश और हरियाणा के हथिनी कुंड बैराज से यमुना में पानी छोड़े जाने के कारण यमुना का जलस्तर रिकॉर्ड स्तर तक बढ़ गया था. यमुना खतरे के निशान 204.49 मीटर से करीब 2 मीटर ऊपर बह रही थी. जिसके चलते पूर्वी, उतरी और दक्षिणी दिल्ली के कई इलाकों में पानी प्रवेश करके गया था.

'दिल्ली को आवंटित हिस्से के अनुसार पानी मिलेगा'
वहीं, दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना ने एक एक्स पर पोस्ट जारी करते हुए कहा कि, 'हरियाणा के माननीय मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी जी से कल बात की. उन्होंने दोहराया कि दिल्ली को आवंटित हिस्से के अनुसार पानी उपलब्ध कराया जा रहा है और चल रही गर्मी की लहर के कारण राज्य की अपनी बाधाओं के बावजूद हर संभव मदद का आश्वासन दिया.'

यह भी पढ़ें-'दिल्ली में पानी की किल्लत AAP द्वारा मैन्युफैक्चर...' भाजपा का दिल्ली सरकार पर तंज

Last Updated : Jun 11, 2024, 1:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details