नई दिल्ली:दिल्ली में पिछले साल आई बाढ़ से सबक लेते हुए दिल्ली सरकार ने इस बार मानसून से पहले ही तैयारी शुरू कर दी है. मंगलवार को दिल्ली सरकार के बाढ़ नियंत्रण विभाग के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने यमुना के बाढ़ क्षेत्र का दौरा भी किया है. इस दौरान उन्होंने कहा है, "...सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है ताकि दिल्ली में यमुना में बाढ़ न आए और यमुना का पानी सड़कों पर न आए."
इस बार यमुना में बाढ़ नहीं आएगी: सौरभ भारद्वाज
दिल्ली में पिछली बार आई बाढ़ से सबक लेते हुए इस बाद सरकार मानसून आने से पहले ही मुस्तैद है. मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि, इस बार यमुना में बाढ़ न आए, इसके लिए पिछले 3 महीने से काम चल रहा है. पिछली बार जिन गेट के न खुलने से बाढ़ से भयंकर हालात बने थे, उन्हें खोल दिया गया है. पिछले 3 महीने से पायलट कट पर बड़ी-बड़ी मशीनें द्वारा काम चालू है. सालों से जमा हुई गाद के बीच में चैनल इस तरह बनाए गए हैं कि जैसे ही हरियाणा से पानी आएगा, यह सारी गाद बह जाएगी और और यमुना के पानी को निकलने के लिए पर्याप्त जगह मिल जाएगी."
सौरभ भारद्वाज ने दिए निर्देश
सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण मंत्री सौरभ भारद्वाज ने अपने-अपने मंत्रालयों के अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं कि दिल्ली की 70 विधानसभा में जहां-जहां पर भी उनके द्वारा अस्थायी और स्थायी पंप लगाए गए हैं, उन पंप की लोकेशन की एक सूची और उन पंप को संचालित करने वाले अधिकारियों के नाम और फोन नंबर की एक सूची तैयार कर, उस विधानसभा के विधायक को मुहैया कराई जाए, ताकि मानसून के समय में यदि कहीं पर भी जल भराव की स्थिति पैदा होती है, तो स्थानीय विधायक संबंधित अधिकारी से बातचीत कर उस समस्या का तुरंत प्रभाव से निवारण करवा सके. इससे आम लोगों को भी सहूलियत मिलेगी.