देहरादूनः उत्तराखंड में होने जा रहे राष्ट्रीय खेलों को लेकर खेल विभाग विभिन्न तैयारी में जुटा हुआ है. खेल मंत्री रेखा आर्य ने नेशनल गेम्स के शिविरों का औचक निरीक्षण करते हुए डेमोंस्ट्रेशन खेलों को मेडल खेलों में कराने का प्रयास करने की बात कही. उधर खेल मंत्री पहले ही राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए जाने की बात कह चुकी हैं.
शनिवार को राष्ट्रीय खेलों को लेकर खेल विभाग और उत्तरांचल ओलंपिक संघ (यूओए) के बीच बैठक आयोजित हुई. बैठक के दौरान प्रदेश में भारतीय ओलंपिक संघ द्वारा निर्धारित 32 कोर गेम्स और डेमोंस्ट्रेशन गेम्स पर विभाग और ओलंपिक संघ के बीच चर्चा की गई. खेल मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि खेलों की तैयारी को लेकर निरीक्षण किया जा रहे हैं. अब तक DOC द्वारा जो निरीक्षण किए गए हैं उनमें बताई गई विभिन्न कर्मियों और सुझावों पर भी तेजी से काम किया जा रहा है. भारतीय संघ द्वारा निर्धारित 32 खेलों में से 27 खेलों के DOC निरीक्षण कर चुके हैं.
राष्ट्रीय खेलों में प्रदेश के जो डेमोंस्ट्रेशन खेल हैं, उनको भी कोर गेम्स में शामिल करने पर चर्चा की गई है. इसमें मलखंभ, पिट्ठू योगासन, स्पीड क्लाइंबिंग समेत तमाम पारंपरिक खेलों को मेडल गेम्स में रखने पर चर्चा की गई है.