बलरामपुर : रामानुजगंज विधायक और कृषि एवं जनजाति विभाग के मंत्री रामविचार नेताम अपने बलरामपुर जिला दौरे के दूसरे दिन रामानुजगंज पहुंचे. यहां रामानुजगंज शहर के नगर पालिका बनने पर नगर पालिका परिषद के कार्यालय का मंत्री नेताम ने शुभारंभ किया. उन्होंने क्षेत्र की जनता को करोड़ों रुपए के कई विकास कार्यों की सौगात दी.
करोड़ों के विकास कार्यों की दी सौगात :मंत्री रामविचार नेताम ने अपने बलरामपुर जिला दौरे के दूसरे दिन रामानुजगंज पहुंचे. इस दौरान उन्होंने करीब 16 करोड़ 39 लाख से भी अधिक राशि के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण, शिलान्यास और भूमिपूजन किया. उन्होंने रामानुजगंज गांधी मैदान में 123.10 लाख के 20 कार्यों का शिलान्यास और 331 लाख की राशि से 84 विकास कार्यों का लोकार्पण किया. इसमें खिलाड़ियों की सुविधा विस्तार के लिए 99.65 लाख रुपए की लागत से स्टेडियम निर्माण और 2 करोड़ 31 लाख रुपए का अधोसंरचना मद अंतर्गत विभिन्न कार्यों का लोकार्पण शामिल है.
लंबे समय के बाद आज यहां आचार संहिता लागू होने से पहले करोड़ों रुपए के विभिन्न विकास कार्यों की सौगात जनता को समर्पित किया गया है. आगे यहां नगर पालिका के चुनाव होने वाले हैं. यहां की जो मूलभूत आवश्यकताएं हैं, उनकी भी पूर्ति होगी. नगर पालिका बनने के बाद यहां विकास की संभावना और बढ़ गई है : रामविचार नेताम, कैबिनेट मंत्री, छत्तीसगढ़
1185.20 लाख के विकास कार्यों का भूमिपूजन : कैबिनेट मंत्री नेताम ने यहां कुल 1185.20 लाख की राशि के कार्य का भूमिपूजन किया. जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य कृषि विपणन बोर्ड के अंतर्गत 901.60 लाख रुपए की राशि से 28 हाट बाजार निर्माण और 283.60 लाख रुपए की लागत राशि से 5400 मीट्रिक टन गोदाम (महावीरगंज) में निर्माण शामिल है.
मृतकों के परिजनों को मुआवजा : कार्यक्रम में वन विभाग की तरफ से हाथी के हमले में दो मृतकों के परिजनों को मुआवजा राशि का चेक भी सौंपा है. इस दौरान जिले के कलेक्टर पुलिस अधीक्षक सहित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि सहित नगरवासी शामिल हुए.