रांचीः झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने सदन में बजट पेश किया. वित्त मंत्री ने 1 लाख 28 हजार 900 करोड़ का बजट पेश किया है. जनकल्याणकारी योजनाओं के बजट आकार में तीन गुना वृद्धि की गई है. पिछले साल की तुलना में बजट के आकार में करीब 10% का इजाफा किया गया है. रामेश्वर उरांव ने पांचवीं बार बजट पेश किया. उन्होंने कहा कि इसमें सभी के हितों का ध्यान रखा गया है.
वित्त मंत्री ने कहा कि 7.7% विकास दर 2024-25 में रहने की संभावना है. वित्त मंत्री ने बताया कि राजस्व आय में लगातार वृद्धि हुई है. 2021-22 में 31320 करोड़, वर्ष 22-23 में 37945 करोड़ हो गई. 23-24 में 47120 करोड़ रुपए राजस्व आय प्राप्त हुआ. उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 24-25 में 53,500 करोड़ आय का इस बार अनुमान है.
बजट में सरकार के अबुआ आवास योजना के तहत राज्य के गरीबों को पक्का आवास बनाने के लिए लाभार्थियों को पांच किस्त में ₹200000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी. वित्तीय वर्ष 23-24 में 2 लाख वित्तीय वर्ष 24-25 में 2 लाख आवास प्रस्तावित है. 2027-28 तक कुल 20 लाख आवास का निर्माण करने की बात कही गई है. बजट में 11316 करोड़ रुपए का बजट ग्रामीण विकास विभाग के लिए रखा गया है.
बजट में मंत्री ने बताया कि राज्य में लागू पुरानी पेंशन योजना को लागू करने के लिए, पुरानी पेंशन योजना के तहत 700 करोड़ रुपए पिछले साल निवेश किया गया. 2024-25 के लिए 736 करोड़ का बजट पुरानी पेंशन योजना के लिए प्रस्तावित है.
वित्त मंत्री ने कहा कि राज्य के विकास के लिए ऋण लेना राज्य सरकार की मजबूरी है. इसके लिए राज्य सरकार कर्ज लेती है. झारखंड में लगातार सिंकिंग फंड में निवेश किया जा रहा है और लगभग 16000 करोड़ का इसमें निवेश किया गया है. जिसमें केवल ऋण का भुगतान है किया जाएगा.
रामेश्वर उरांव ने बताया कि वित्तीय प्रबंधन के द्वारा वर्ष 2022-23 में राजकोषीय घाटा को 1.2 प्रतिशत से भी कम रखने में सफलता हासिल की है. उन्होंने बत्या कि साल 2024-25 में राजस्व व्यय के लिए 91,832 करोड़ रुपए प्रस्तावित है, जो पिछले वर्ष से 8.5% अधिक है. सामान्य क्षेत्र के लिए 37,124 करोड़ रुपए, सामाजिक प्रक्षेत्र के लिए 45,377 करोड़ रुपए और आर्थिक प्रक्षेत्र के लिए 46,399 करोड़ रुपए उपबंधित किए गए हैं.
उन्होंने बताया कि ग्रामीण विकास के लिए लगभग 11316 करोड़ रुपए के बजट का प्रस्ताव है. मुख्यमंत्री सर्वजन पेंशन योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल 3,107 करोड़ रुपए का बजटीय प्रावधान. इसके तहत 23,50, 000 लाभार्थी आच्छादित होंगे. बाल विवाह पर रोक, कन्या भ्रूण हत्या की रोकथाम के निमित्त संचालित सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत 468 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है. महिलाओं, बच्चों और सामाजिक सुरक्षा के लिए वर्ष 2024- 25 में कुल 8,021 करोड़ रुपए के बजट का प्रस्ताव किया गया है.