फरीदाबाद: हरियाणा में सरकार गठन के बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी समेत कैबिनेट के बाकी मंत्री जन शिकायतों की लगातार सुनवाई कर रहे हैं. इसी कड़ी में रविवार को खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के मंत्री राजेश नागर ने भतोला स्थित अपने निवास पर खुले आसमान के नीचे घंटों लोगों की समस्याओं को सुना. मौके से आम लोगों की शिकायतों पर फोन पर संबंधित अधिकारियों को जमकर हड़काया.
अधिकारी समाधान न करें तो मैं आपके लिए हाजिर हूंःमंत्री ने आज 37 जन समस्याएं सुनीं और 31 का मौके पर निपटारा कर दिया. मंत्री ने अपने निवास पर आईं अधिकांश समस्याओं का अधिकारियों को फोन पर निर्देश कर ही समाधान कर दिया. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे लोगों की तकलीफ कम करने पर ध्यान दें. मंत्री नागर ने कहा कि जनता को सुविधाएं देने के लिए भाजपा सरकार तीसरी बार सत्ता में आई है. नागर ने जनता से कहा कि आप लोग भी पहले अधिकारियों से मिलकर समस्या का समाधान करें. यदि हल न निकलें तो मैं आपके लिए उपलब्ध हूं. प्रशासन को ये कहने का अवसर न दें कि आप उनसे मिले ही नहीं हैं.
हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी हरियाणा को विकसित प्रदेश के रूप में देखना चाहते हैं. हाल ही में पीएम ने देश की महिलाओं के लिए बीमा सखी योजना को हरियाणा में लॉन्च कर एक बार फिर प्रदेश के लिए अपने प्रेम का इजहार किया है. हमें भी उनके विचार को जन-जन तक पहुंचाने के लिए और मेहनत करनी है. इसमें जनता का भरपूर प्रेम हमें मिल रहा है. आज मौके पर मिली कई शिकायतों को तत्काल हल कर दिया गया है. शेष शिकायतों को दूर करने के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया गया है.-राजेश नागर, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता विभाग मंत्री