हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

तिगांव विधानसभा के पार्षद प्रत्याशियों को पार्टी सिंबल दिलाने पहुंचे मंत्री राजेश नागर, बोले- ट्रिपल इंजन लाएंगे - FARIDABAD NAGAR NIGAM CHUNAV

फरीदाबाद नगर निगम चुनाव में बीजेपी ने प्रत्याशियों को सिंबल दिए. मंत्री राजेश नागर ने तिगांव विधानसभा के पार्षद प्रत्याशियों को खुद पार्टी सिंबल सौंपे.

FARIDABAD NAGAR NIGAM CHUNAV
पार्षद प्रत्याशियों को पार्टी सिंबल दिलाने पहुंचे मंत्री राजेश नागर (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 16, 2025, 9:19 PM IST

फरीदाबाद: फरीदाबाद नगर निगम के चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने आज अपने प्रत्याशियों को सिंबल आवंटित कर दिए हैं. इसके लिए प्रदेश सरकार में मंत्री और तिगांव विधानसभा क्षेत्र से विधायक राजेश नागर भी जिला मुख्यालय पहुंचे और अपनी विधानसभा क्षेत्र के सभी पार्षद प्रत्याशियों को अपने हाथ से पार्टी सिंबल दिए.

मंत्री बोले- ट्रिपल इंजन की सरकार बनेंगी : इस अवसर पर उनके साथ जिला अध्यक्ष राजकुमार वोरा भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे. मंत्री राजेश नागर ने कहा कि तिगांव सहित पूरे हरियाणा में ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने के लिए जनता तैयार है. फरीदाबाद में भी नगर निगम चुनाव हो रहे हैं, जहां 46 वार्ड सहित मेयर का चुनाव भी 2 मार्च को होने जा रहा है. जिसके नतीजे 12 मार्च को आएंगे लेकिन जनता ने अभी से अपने अपना निर्णय सुना दिया है कि वह भाजपा की सरकार बनाने जा रही है. इससे क्षेत्र के विकास को और गति मिलेगी.

17 फरवरी को करेंगे नामांकन : मंत्री राजेश नागर ने कहा कि हम सब मिलकर विकास कर रहे हैं. नए निगम पार्षदों के साथ आ जाने पर विकास की और गति बढ़ेगी. कल पार्टी ने उम्मीदवारों की घोषणा की थी और आज संगठन ने सभी उम्मीदवारों को पार्टी का सिंबल दे दिया है. जिसको लेकर कल यानी 17 फरवरी को सभी उम्मीदवार उल्लास एवं जोश के साथ संबंधित रिटर्निंग कार्यालय में अपने नामांकन दर्ज करेंगे और चुनाव प्रचार में लगेंगे.

विपक्ष पर कसा तंज : उन्होंने कहा कि पूरे हरियाणा में तेज गति से विकास चल रहा है, जिसका इन चुनाव पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. उन्होंने कहा कि विपक्ष अभी तक अपने उम्मीदवारों की घोषणा भी नहीं कर सका है जबकि हम नामांकन की पूरी तैयारी कर चुके हैं.

इसे भी पढ़ें :जानिए कौन हैं प्रवीण जोशी? जिसे भाजपा ने बनाया फरीदाबाद नगर निगम चुनाव में मेयर प्रत्याशी

इसे भी पढ़ें :सूरजकुंड मेले में तंजावुर पेंटिंग की धमक, जानें क्या है खासियत

ABOUT THE AUTHOR

...view details