जबलपुर: मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के बेटे का वीडियो सोशल मीडिया में सुर्खियों में बना हुआ है. इस वीडियो में मंत्री प्रहलाद पटेल के बेटे प्रबल सिंह पटेल और पुलिस कर्मियों के बीच बातचीत होती दिख रही है और बीच में धक्का मुक्की भी नजर आ रही है. 14 सेकेंड का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. फिलहाल इस मामले में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि इस संबंध में अभी तक उनके पास कोई भी शिकायत नहीं आई है. इधर कांग्रेस ने इस घटना को वीडियो के साथ ट्वीट किया है.
मंत्री के बेटे और डॉक्टर की कार में टक्कर
वायरल हो रहा यह वीडियो 9 अक्टूबर की शाम लगभग 8:30 बजे का बताया जा रहा है. घटना जबलपुर की यादव कालोनी स्थित लेबर चौक की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि प्रबल सिंह पटेल जब अपने एक साथी के साथ कछपुरा ब्रिज की ओर आ रहे थे. इधर जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर अपनी मां को लेकर लेबर चौक से डॉक्टर के पास जा रहे थे. इस दौरान मंत्री के पुत्र प्रबल पटेल की कार और डॉक्टर की कार के बीच टक्कर हो गई और दोनों के पक्षों के बीच तनाव बढ़ गया. कुछ दूरी पर ही पुलिस दशहरा पर्व के चलते सुरक्षा में तैनात थी जैसे ही पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच वाद विवाद देखा तो पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों पक्षों को समझाने लगी. इसी दौरान का यह वीडियो है जिसमें बहस के साथ कुछ धक्का-मुक्की हो रही है.
पुलिस को नहीं मिली कोई शिकायत
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के बेटे प्रबल सिंह पटेल और पुलिस कर्मियों के साथ बहस हो रही है और इसके बाद कुछ जगह धक्का-मुक्की भी हुई. यह धक्का मुक्की किसकी ओर से हुई यह स्पष्ट नहीं है. घटना के दौरान यादव कालोनी चौकी प्रभारी सतीश झारिया सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे. नाम न छापने की शर्त पर पुलिस कर्मचारियों का आरोप है कि मंत्री के बेटे प्रबल पटेल ने मौजूद पुलिस वालों को धमकाया और कहा कि उनके पिता मंत्री हैं. वे पुलिसकर्मियों की वर्दी उतरवा सकते हैं. हालांकि पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि उन्हें किसी पक्ष की ओर से अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है.