अलवर.जिले के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र का दौरा करते हुए शनिवार देर शाम राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेडम भाजपा से प्रत्याशी रहे भाजपा नेता जय आहुजा के साथ रामगढ़ भाजपा कार्यालय पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लग गया. वहीं, राज्य मंत्री की सिक्योरिटी के लिए रामगढ़ पुलिस दलबल के साथ मौजूद रही.
मंत्री बेडम ने कहा कि राजस्थान में निश्चित रूप से जनता को लगने लगा है कि अब कानून का राज स्थापित हुआ है. प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सरकार ने जनता के हित में कार्य करना शुरू कर दिया है. कांग्रेस के राज में यहां क्षेत्र में अन्याय-अत्याचार व गो तस्करी में बेतहाशा वृद्धि हुई थी. लूट, चोरी, डकैती व नकबजनी शुरू हुई थी. टटलूबाजी का कारोबार शुरू हुआ था. भू-माफियों के संग मिलकर पिछली सरकार ने बड़े घोटाले किए थे. अब गो तस्कर इलाका छोड़कर भागेंगे. जो भी गो तस्करी करने की कोशिश करेगा, सलाखों के पीछे उसका इलाज किया जाएगा.