राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कांग्रेस शासन में प्रदेश में जंगल राज था, भजनलाल सरकार ने क्राइम कंट्रोल किया- जवाहर सिंह बेढम - MINISTER JAWAHAR SINGH BEDHAM

भरतपुर आए गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम ने बुधवार को पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर जोरदार हमला बोला और कहा कि उस समय जंगलराज था.

Minister Jawahar Singh Bedham
गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर हमला बोला (Photo ETV Bharat Bharatpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 16, 2024, 8:14 PM IST

भरतपुर:गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि दस माह पहले कांग्रेस के शासन में प्रदेश में जंगल राज था. पेपर माफिया रोजाना पेपर लीक कर रहा था. युवा खून के आंसू रो रहे थे. कांग्रेस के शासन में 18 भर्तियों में से 17 के पेपर लीक हुए थे, लेकिन भजनलाल शर्मा सरकार ने प्रदेश में क्राइम कंट्रोल किया. पेपर माफियाओं को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया.

भाजपा के सदस्यता अभियान के तहत भरतपुर आए मंत्री जवाहर सिंह ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रदेश में भजनलाल सरकार बनते ही सबसे पहले युवाओं के हित में निर्णय लिया. एसआईटी का गठन किया. एसओजी को कमान सौंपकर पेपर माफियाओं पर नकेल कसने का काम किया. गलत तरीके से सरकारी नौकरी हासिल करने वाले 150 से अधिक आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने का काम किया. आरपीएससी में रहकर अनैतिक आचरण करने वाली बड़ी मछलियों को भी जेल पहुंचाया. कांग्रेस राज में प्रदेश में जगह जगह बलात्कार की घटनाएं हो रही थी. बालिकाओं के प्रति जघन्य अपराध, अराजकता का माहौल और भ्रष्टाचार चरम पर था.

गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर हमला बोला (Video ETV Bharat Bharatpur)

50 हजार नियुक्तियों को रद्द करना पड़ा : गृह राज्य मंत्री ने आरोप लगाया कि पिछली सरकार में 8 भर्तियां रद्द करनी पड़ी और 50 हजार नियुक्तियों को रद्द करना पड़ा था, यदि पारदर्शिता से परीक्षाएं कराई होती तो हमारे युवाओं को एक साल पहले ही मौका मिल गया होता. सीएम भजनलाल शर्मा ने 5 साल में 4 लाख नौकरी और इस एक साल में एक लाख नौकरी देने का कैलेंडर भी जारी कर दिया. 50 हजार से अधिक नियुक्ति पत्र जारी कर दिए गए हैं. 3 हजार से अधिक नौकरियों का विज्ञापन अभी जारी होना है.

पढ़ें: धौलपुर में निवेशकों ने किए 600 करोड़ के एमओयू , मंत्री जवाहर सिंह बेढम बोले- राजस्थान को बनाएंगे स्वर्णिम प्रदेश

बजट में रखा हर विधानसभा क्षेत्र का ध्यान: बेढम ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ कि प्रदेश की हर विधानसभा क्षेत्र की जनता के विकास को ध्यान में रखते हुए बजट पेश किया. साथ ही प्रभारी सचिव और प्रभारी मंत्री को सभी जिलों में भेजकर बजट की क्रियान्विति पर काम किया गया. इसके बाद 90 प्रतिशत कामों के लिए जमीन अलॉट कर कार्यों की टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का विकास की दृष्टि से प्रदेश को नंबर वन बनाने की दिशा में काम शुरू कर दिया गया है.

ऐतिहासिक घोषणाएं की:मंत्री जवाहर सिंह ने युवा नीति 2024, स्टेट स्किल पॉलिसी, अटल इंटरप्रेन्योरशिप प्रोग्राम जैसी घोषणाओं को इतिहास बताया. उन्होंने बताया कि युवाओं के लिए सामान पात्रता परीक्षा (सीईटी) की घोषणा की. इस परीक्षा में 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले युवा विभिन्न भर्तियों में शामिल हो सकेंगे. कर्मचारी चयन बोर्ड ने 70 संवर्गों की तिथिवार घोषणा की है.

यह भी पढ़ें: मंत्री बेढम बोले- कंट्रोल में कानून व्यवस्था, उपचुनाव को लेकर किया ये बड़ा दावा

युवाओं को रोजगार देने के प्रयास: जवाहर सिंह ने बताया कि सरकार ने 1 लाख 11 हजार पदों पर भर्ती की घोषणा कर दी है. 32 हजार से अधिक लोगों को पदस्थापित भी कर दिया है. 9 दिसंबर से 15 दिसंबर तक राइजिंग राजस्थान के तहत प्रदेश में औद्योगिक विकास की सोच को प्रतिस्थापित कर युवाओं को रोजगार देने के प्रयास शुरू किए गए हैं. प्रत्येक जिलों में वहां के प्रभारी मंत्री भी समिट कर रहे हैं. मुख्यमंत्री शर्मा ने फिल्मसिटी के लिए जमीन उपलब्ध कराने की दिशा में भी कदम बढ़ा दिया है. फिल्मसिटी में फिल्म निर्माता 1 हजार करोड़ का निवेश करने को तैयार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details