झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ईडी की नहीं बल्कि राजनीतिक रेड हुई है, मंत्री मिथिलेश ठाकुर का बयान, आखिर क्या मिला, एजेंसी करे खुलासा

मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने ईडी की छापेमारी पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि यह राजनीतिक छापेमारी है.

Minister Mithilesh Thakur statement on the raid
पत्रकारोें से बात करते मंत्री मिथिलेश ठाकुर (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 14, 2024, 2:21 PM IST

Updated : Oct 14, 2024, 2:36 PM IST

रांचीः झारखंड के पेजयल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने प्रवर्तन निदेशालय की रेड पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि यह ईडी की रेड नहीं बल्कि राजनीतिक रेड है. निशाना कहां है यह समझा जा सकता है. ऐसी कार्रवाई को लेकर यूज टू हो गये हैं. जब ये लोग जनता की अदालत में फेल हो गये तो इस तरह से केंद्रीय एजेंसियों को लगाया जा रहा है. मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि ईडी अगर पूरी पारदर्शिता के साथ काम करती है तो पूरा सहयोग मिलेगा. ईडी को कठपुतली नहीं बनना चाहिए. इशारों पर नहीं नाचना चाहिए.

मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि उनपर भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के लिए लंबे समय से दबाव चल रहा है. उन्होंने कहा कि फांसी पर चढ़ जाऊंगा. पूरा खानदान जेल में सड़ जाएगा. दबाव की राजनीति नहीं करूंगा. झारखंड की जनता के साथ किसी तरह का छल और धोखा नहीं होने दूंगा. उन्होंने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन ने अंतिम पंक्ति के लोगों तक हक अधिकार दिलाने का बीड़ा उठाया है. उसमें हमलोग भी सहभागी हैं. जब बिना किसी आरोप के राज्य के सीएम को पांच माह तक जेल में रख सकते हैं तो साल-दो-साल हमलोग भी रहेंगे.

पत्रकारोें से बात करते मंत्री मिथिलेश ठाकुर (ईटीवी भारत)

मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि ये लोग पूरी तरह से डर गये हैं. पलामू प्रमंडल में इनको एक भी सीट नहीं आने जा रही है. जब ये लोग हार और थक गये तो केंद्रीय एजेंसियों को लगा रहे हैं. यह इनका अंतिम अस्त्र है. उन्होंने कहा कि हमें तोड़ दो, मरोड़ दो, लेकिन हम झुकेंगे नहीं. मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि पारदर्शिता के साथ जांच होती है तो वह स्वागत करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि ईडी को खुलासा करना चाहिए कि आज उनके और पीएस के आवास पर जो छापेमारी हो रही है, उसके बारे में मीडिया को बताना चाहिए कि क्या मिला. कितना अवैध धन, कितनी अवैध संपत्ति के कागजात, हीरे, जवाहरात और सोना-चांदी मिले, यह ईडी की बताना चाहिए. यह डराने की नीयत से छापेमारी है. इससे हम डरने वाले नहीं हैं.

Last Updated : Oct 14, 2024, 2:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details