पूर्णिया : बिहार के पूर्णिया में स्कूल के निरीक्षण के दौरान खाद्य उपभोक्ता एवं संरक्षण मंत्री लेसी सिंह का पैर सीढ़ी से फिसल गया. जिसकी वजह से वह नीचे गिर पड़ीं, साथ में पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा भी थे. सभीलोगों ने उन्हें इलाज के लिए स्थानीय प्राइवेट नर्सिग होम ले गए. जहाँ डॉक्टर्स ने फर्स्ट एड कर बताया कि कमर एवं हाथ में चोट लगी है. एक्सरे के बाद पता चल पाएगा कि हड्डी टूटी है या नहीं. फिलहाल उन्हें आईसीयू में रखा गया है.
लेसी सिंह का फिसला पैर : बिहार सरकार के खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह आज पूर्णिया के जिला स्कूल में निरीक्षण के दौरान अचानक सीढ़ी पर से गिर गई. गिरने से वह घायल हो गईं. उनके दाहिने हाथ एवं कमर में चोट लगी है. अनुमान लगाया जा रहा है कि हल्का फ्रैक्चर भी हो गया है. मंत्री लेसी सिंह फिलहाल पूर्णिया के निजी अस्पताल में भर्ती हैं. जहां डॉक्टरों की टीम के द्वारा उनका इलाज चल रहा है.