राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आर्यन का रेस्क्यू ऑपरेशन : मंत्री किरोड़ी मीणा बोले- मासूम को सुरक्षित निकालने में नहीं छोड़ी जाएगी कोई कसर - DR KIRODI LAL MEENA

बोरवेल में गिरे आर्यन के रेस्क्यू ऑपरेशन पर किरोड़ी रख रहे नजर. मंत्री बोले- मासूम को सुरक्षित निकालने में नहीं छोड़ी जाएगी कोई कसर.

Dr Kirodi Lal Meena
डॉ. किरोड़ी लाल मीणा (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 10, 2024, 3:41 PM IST

जयपुर: लोकसभा चुनाव में पूर्वी राजस्थान में भाजपा की हार के बाद मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने लंबी उहापोह के बाद आखिर अपना मन बदल लिया है. अब उन्होंने मंत्री पद का काम एक बार फिर वापस संभाल लिया है. हालांकि, उन्होंने साफतौर पर ऐसी कोई घोषणा नहीं की है, लेकिन दौसा के कालीखाड़ गांव में गहरे बोरवेल में गिरे पांच साल के आर्यन के रेस्क्यू ऑपरेशन के लेकर उन्होंने जो बयान जारी किया है. उसमें उन्होंने अपने (आपदा प्रबंधन एवं राहत) विभाग का जिक्र किया है.

इसके साथ ही वे रेस्क्यू ऑपरेशन पर भी लगातार नजर बनाए हुए हैं. उनके (आपदा प्रबंधन और राहत विभाग) ने बचाव कार्यों के लिए दौसा जिला प्रशासन को 10 लाख रुपये की राशि भी जारी की है. किरोड़ी लाल मीणा ने मंगलवार को खुद बयान जारी कर यह जानकारी दी है. इस बयान के बाद एक बार फिर इस बात को लेकर कयासबाजी शुरू हो गई है कि क्या किरोड़ी लाल मीणा ने मंत्री पद से इस्तीफे को लेकर अपना मन बदल लिया है.

मंत्री किरोड़ी लाल मीणा (ETV Bharat Jaipur)

पढ़ें: 23 घंटे से जिंदगी की जंग लड़ रहा आर्यन, रात 2 बजे बाद नहीं दिखी मूवमेंट, सलामती की दुआ कर रहे लोग

दरअसल, किरोड़ी लाल मीणा ने मंगलवार को एक बयान जारी कर कहा कि दौसा जिले के कालीखाड़ गांव में पांच साल का मासूम आर्यन एक खुले बोरवेल में गिर गया. उसको जल्दी से जल्दी निकाला जाए. चाहे कितने भी साधन लगाएं जाएं. इस बयान में किरोड़ी लाल मीणा ने आगे कहा कि साधनों की दृष्टि से उनके (आपदा प्रबंधन एवं राहत विभाग) विभाग ने 10 लाख रुपये जिला प्रशासन को दिए हैं. जिला प्रशासन सक्रिय है. खुद जिला कलेक्टर मौके पर मौजूद हैं. उनका कहना है कि वे खुद मौके पर पहुंचते, लेकिन जयपुर में चल रहे राइजिंग राजस्थान समिट के चलते वे कालीखाड़ गांव नहीं जा पा रहे हैं.

राइजिंग राजस्थान में उनके विभाग का प्रेजेंटेशन: वे बोले, राइजिंग राजस्थान का कार्यक्रम चल रहा है. जिसमें सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आए थे. यह कार्यक्रम 11 दिसंबर को खत्म होगा. इसमें उनके विभाग का भी प्रेजेंटेशन है. इसलिए वे कालीखाड़ गांव नहीं पहुंच सके. उन्होंने राइजिंग राजस्थान का कार्यक्रम खत्म होते ही कालीखाड़ गांव पहुंचने की बात कही.

परिजन धैर्य रखें, सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी: मीणा ने अपने इस बयान में कहा है कि सरकार आर्यन को सकुशल बोरवेल से बाहर निकालने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी. उन्होंने परिजनों को भी धैर्य रखने की अपील की है. उन्होंने परिजनों को भी सरकार के प्रयासों को लेकर भरोसा दिलाया. उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की है कि आर्यन सकुशल जीवित बाहर निकले, साथ ही उन्होंने परिजनों से भी धैर्य रखने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details