बाड़मेर: जिले के चौहटन में आयोजित हो रहे मरूकुंभ सुईंया मेले में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत सुईंया धाम पहुंचे. यहां उन्होंने डूंगरपुरी मठ में पूजा-अर्चना कर महंत जगदीशपूरी महाराज से आशीर्वाद लिया. इसके बाद उन्होंने सुईया मेले के बारे में जानकारी ली. इस दौरान उनके साथ चौहटन विधायक आदुराम मेघवाल, प्रधान रूपाराम सारण एवं भाजपा नेता रूप सिंह राठौड़ मौजूद रहे.
इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा कि सुईंया धाम में लोगों की श्रद्धा है. सुईंया में विकास के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे. यहां घाट के निर्माण सहित तमाम सुविधाओं को बढ़ाने के संबंध में यहां के विधायक के साथ मुख्यमंत्री से मिलकर मांग करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की देवस्थानों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका है. अयोध्या, काशी, विश्वनाथ समेत तमाम बड़े धामों को विकसित करने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार हो रहा है.