मंत्री जोगाराम पटेल (ETV BHARAT Jodhpur) जोधपुर.प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने बजट घोषणाओं को लेकर कहा कि सरकार ने घोषणाओं के क्रियान्वयन पर काम शुरू कर दिया है. बजट के बाद हमने सभी जिलों में प्रभारी सचिवों को भेजा था, जिनसे घोषणाओं की तीन श्रेणी में सूचियां बनवाई गई है. सभी प्रभारी मंत्रियों ने अधिकारियों की बैठक लेकर घोषणा पूरी करने की कवायद शुरू करने के निर्देश दिए हैं.
उन्होंने बताया कि घोषणाओं का वर्गीकरण किया गया है, जो घोषणाएं स्थानीय स्तर पर पूरी होंगी, उनके लिए क्या आवश्यकता है? जो घोषणाएं प्रदेश स्तर से होगी, उसका रोडमैप क्या रहेगा. उन सभी का वर्गीकरण किया गया है. साथ ही जिन घोषणाओं में केंद्र सरकार से सहयोग प्राप्त होना है, उन सब के लिए होमवर्क पूरा कर लिया गया है.
इसे भी पढ़ें -किसानों को मुआवजा तो छात्राओं को स्कूटी सहित कई बड़ी घोषणाएं, दीया कुमारी बोलीं- कांग्रेस की तरह मुंगेरीलाल के सपने नहीं दिखाते - Budget Session 2024
दरअसल, मंत्री जोगाराम पटेल बुधवार को जोधपुर के दौरे पर रहे. यहां सर्किट हाउस में मीडियाकर्मियों से रूबरू हुए मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने तय किया है कि 5 साल में हम प्रदेश के बजट को सरप्लस करेंगे. हमने इस पूर्ण बजट में किसी भी तरह का नया टैक्स नहीं लगाया है और सभी वर्गों को राहत देने का प्रयास किया है. यही कारण है कि कांग्रेस के विधायक भी इस बजट की प्रशंसा कर रहे हैं.
रोडमैप बनाने के बाद की घोषणा : पांच साल में चार लाख सरकारी नौकरी देने की सरकार की घोषणा पर विपक्ष द्वारा इसे जुमला करार देने के सवाल पर पटेल ने मंत्री ने कहा कि हमने पूरे चार साल में कौन कब रिटायर हो रहा है, इसका रोडमैप बनाया है. इसके अलावा उन विभागों की सूची बनाई है, जिनमें लबे समय से भर्तियां नहीं हुई हैं. इस साल एक लाख नौकरी देने की घोषणा भी पूरी होगी. फिलहाल तक 22 हजार नौकरियां दी जा चुकी हैं और 25 हजार पर काम चल रहा है. हम अपना वादा पूरा करेंगे.