राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मंत्री बेढम बोले- कांग्रेस के नेताओं की मति मारी गई, कुछ नेताओं का शुद्धिकरण करके लाया जा रहा है भाजपा में - Minister Jawahar Singh Bedham

मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कांग्रेस पर हमला बोला है. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा चीफ सेक्रेटरी को कार्यवाहक मुख्यमंत्री बताने पर पलटवार करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के कुछ नेताओं की मती मारी गई है. हम उनका शुद्धिकरण कर रहे हैं. कुछ लोगों को तो शुद्धिकरण करके हमारे यहां लाया जा रहा है.

Minister Jawahar Singh Bedham
Minister Jawahar Singh Bedham

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 2, 2024, 8:14 PM IST

मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कांग्रेस पर हमला बोला

भीलवाड़ा. प्रदेश के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम शनिवार को भीलवाड़ा जिले के प्रवास पर रहे. बेढम ने सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र के गुंदली गांव में करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया. इसके बाद मंत्री भीलवाड़ा पहुंचे यहां मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा जयपुर में मुख्य सचिव को कार्यवाहक मुख्यमंत्री बताने के सवाल पर पलटवार करते हुए कहा कि सरकार के मुखिया व सरकार के अधिकारी आपसी सामंजस्य से सरकार चलाते हैं. मुख्यमंत्री के निर्देश हैं, उनका पालन किया जा रहा है.

गहलोत प्रदेश में कुछ भी नहीं कर पाए :गहलोत पर निशाना साधते हुए बेढम ने कहा कि "कांग्रेस की सरकार के समय कोई भी ऑर्डर पास होता तो पहले गहलोत जहाज लेकर दिल्ली जाते थे और दूसरे मध्यस्थ ग्रुप से बात कर हाई कमान से बात करते थे, तब तक प्रदेश में अत्याचार, बलात्कार और पेपर लीक जैसी घटना हो जाती थी. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने कार्यकाल में प्रदेश में कुछ कर भी नहीं पाए. पूर्व मुख्यमंत्री तो दिल्ली व जयपुर के बीच यात्रा ही करते रहे."

इसे भी पढ़ें-स्कूलों में हिजाब पर विवाद: गृह राज्य मंत्री बोले- यह ऊटपटांग, कल कोई थानेदार लूंगी पहनकर जनता के बीच चला जाएगा

राहुल गांधी की न्याय यात्रा को लेकर मंत्री ने कहा कि "राहुल गांधी बयानवीर हैं, काहे की न्याय यात्रा है .उन्होंने हिंदुस्तान के साथ अन्याय किया. जब कांग्रेस की सरकार थी, तो निर्णय लेने से पहले अमेरिका की तरफ देखती थी. आज कम से कम देश दुनिया मोदी और भारत की तरफ देखते हैं. वर्तमान में राजस्थान सुशासन की ओर बढ़ रहा है और सुनहरा राजस्थान बनेगा. मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं की तो मती मारी गई है. हम उनका कुछ शुद्धिकरण कर रहे हैं और कुछ लोगों को तो शुद्धिकरण करके भाजपा मे लाया भी जा रहा है."

मुख्यमंत्री के निर्देश का पालन किया जा रहा है : बैठक के बाद राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाई. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है. हर वंचित वर्ग को सरकार की योजनाओं से जोड़ा जा रहा है. हमारी सरकार का विजन भ्रष्टाचार मुक्त राजस्थान, अपराध मुक्त राजस्थान और विकास की दृष्टि से नंबर वन राजस्थान बनाने का है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details