अलवर : गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम रविवार देर रात कांग्रेस के दिवंगत नेता जुबेर खान के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित करने अलवर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि साइबर क्राइम पूरे प्रदेश के लिए चुनौती है. पुलिस ने मेकैनिज्म तैयार कर साइबर अपराध पर प्रहार शुरू कर दिया है. इसी का नतीजा है कि डीग जिला जो देश में 18% से ज्यादा साइबर ठगी की क्राइम रेट के चलते सबसे ऊपर था, वहां अब यह क्राइम 4 प्रतिशत पर आ गया है. पुलिस की मुस्तैदी से मजबूत कार्रवाई चल रही है. डीग में क्राइम रेट जीरो पर लाकर रहेंगे. पूरे प्रदेश में अपराधों में कमी आई है. हमारा संकल्प है कि अपराध मुक्त राजस्थान हो. इसके लिए पुलिस को संसाधन भी उपलब्ध कराए जाएंगे.
चार लाख नौकरी देने का वादा: गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि प्रदेश में पिछली सरकार में कुचक्र चला कि अपराधियों से सांठ गांठ करके युवाओं को भ्रमित करने का काम किया गया. हमारी सोच रहेगी कि युवाओं की काउंसलिंग की जाए और उन्हें सही दिशा दी जाए. युवा वर्ग पढ़ें-लिखें, अच्छी नौकरी प्राप्त करें. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भाजपा सरकार के 5 साल के कार्यकाल में चार लाख नौकरी देने का वादा किया है. जिन युवाओं को प्राइवेट सेक्टर में काम करना है व स्वरोजगार कर अपने जीवन को सुधारने का काम करें. सरकार युवाओं की मदद के लिए तत्पर है.