भीलवाड़ा. प्रदेश के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिह बैडम गुरुवार को देवनारायण जन्मस्थली पर विकास कार्यों की भूमि पूजन कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे. जिले की आसींद तहसील क्षेत्र के मालासेरी गांव में भगवान श्री देवनारायण जन्मस्थली पर भगवान का 1112 जन्मोत्सव मनाया जा रहा है. जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर विशाल धार्मिक सभा का आयोजन हुआ, जिसमें देश व प्रदेश के कई राजनेता ,पदाधिकारी ,संत समाज के साथी देव भक्त भगवान श्री देवनारायण की जन्मस्थली मालासेरी पहुंचे. देवनारायण जन्म स्थल पर भगवान श्री देवनारायण के जन्मोत्सव के एक दिन पूर्व भारत सरकार की "प्रसाद योजना" के तहत करोड़ों रुपए के विकास कार्यों के लिए भूमि पूजन हुआ. प्रदेश के पशुपालन, डेयरी व गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बैडम ने भूमि पूजन कार्यक्रम में शिरकत की.
भरतपुर जिले में धर्मांतरण के मुद्दे के सवाल पर गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बैडम ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सबका साथ-सबका विकास जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नारा दिया है उसको आगे लेकर बढ़ रहे हैं. धर्मांतरण सहित अन्य आपराधिक घटनाएं होती हैं उन पर राजस्थान की पुलिस कठोर कार्रवाई करने के लिए तत्पर है. उन्होंने कहा कि अपराधियों का स्थान सलाखों के पीछे निश्चित कर दिया गया है. बैडम ने कहा कि भरतपुर में धर्मांतरण के मामले में ठोस कार्रवाई हुई है. इस मामले में आरोपी पकड़े गए हैं. उन्होंने कहा कि पूरे मामले में जांच चल रही है जो भी लिप्त पाए जाएंगे उस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.