राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रदेश के गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बैडम बोले- भरतपुर में धर्मांतरण के मामले में होगी ठोस कार्रवाई - देवनारायण जन्मस्थली

प्रदेश के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिह बैडम आज देवनारायण जन्मस्थली पर विकास कार्यों की भूमि पूजन कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने धर्मांतरण सहित अपराधियों पर कार्रवाई को लेकर बड़ा बयान दिया उन्होंने कहा कि अपराधियों पर ठोस कार्रवाई के लिए पुलिस तत्पर है और अपराधियों का स्थान अब सलाखों के पीछे निश्चित कर दिया गया है.

conversion in Bharatpur
conversion in Bharatpur

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 15, 2024, 6:13 PM IST

'धर्मांतरण के मामले में होगी ठोस कार्रवाई'

भीलवाड़ा. प्रदेश के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिह बैडम गुरुवार को देवनारायण जन्मस्थली पर विकास कार्यों की भूमि पूजन कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे. जिले की आसींद तहसील क्षेत्र के मालासेरी गांव में भगवान श्री देवनारायण जन्मस्थली पर भगवान का 1112 जन्मोत्सव मनाया जा रहा है. जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर विशाल धार्मिक सभा का आयोजन हुआ, जिसमें देश व प्रदेश के कई राजनेता ,पदाधिकारी ,संत समाज के साथी देव भक्त भगवान श्री देवनारायण की जन्मस्थली मालासेरी पहुंचे. देवनारायण जन्म स्थल पर भगवान श्री देवनारायण के जन्मोत्सव के एक दिन पूर्व भारत सरकार की "प्रसाद योजना" के तहत करोड़ों रुपए के विकास कार्यों के लिए भूमि पूजन हुआ. प्रदेश के पशुपालन, डेयरी व गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बैडम ने भूमि पूजन कार्यक्रम में शिरकत की.

भरतपुर जिले में धर्मांतरण के मुद्दे के सवाल पर गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बैडम ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सबका साथ-सबका विकास जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नारा दिया है उसको आगे लेकर बढ़ रहे हैं. धर्मांतरण सहित अन्य आपराधिक घटनाएं होती हैं उन पर राजस्थान की पुलिस कठोर कार्रवाई करने के लिए तत्पर है. उन्होंने कहा कि अपराधियों का स्थान सलाखों के पीछे निश्चित कर दिया गया है. बैडम ने कहा कि भरतपुर में धर्मांतरण के मामले में ठोस कार्रवाई हुई है. इस मामले में आरोपी पकड़े गए हैं. उन्होंने कहा कि पूरे मामले में जांच चल रही है जो भी लिप्त पाए जाएंगे उस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें: किसानों के कल देशव्यापी बंद को कांग्रेस का समर्थन, डोटासरा बोले- आंदोलन करने वाले किसान नहीं तो वार्ता क्यों कर रही केंद्र सरकार

धर्मांतरण के मामले में होगी ठोस कार्रवाई : गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह ने प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा कि मैं समस्त देशवासियों को भगवान श्री देवनारायण के जन्मोत्सव के मौके पर बधाई देता हूं आज देवनारायण जन्म स्थल से भगवान गोवर्धन जी परिक्रमा में पुछरी के लोटे हनुमान मन्दिर तक राजस्थान रोडवेज की बस की शुरुआत हुई है. जहां इधर के लोग भगवान गोवर्धन में गिरिराज जी के दर्शन कर पाएंगे और उधर के लोग भगवान श्री देवनारायण की जन्म स्थल पर पहुंचकर भगवान श्री देवनारायण के दर्शन कर पाएंगे. वहीं मै देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने भगवान श्री देवनारायण की जन्मस्थली से जुड़े अन्य स्थलों पर विकास योजना के लिए "प्रसाद योजना" के तहत स्वीकृति देकर अर्जुन राम मेघवाल को यहां भेजा है.

कार्यक्रम में सवाई भोज मंदिर के मंहत सुरेश दास , मालासेरी मंदिर के पुजारी हेमराज पोसवाल, टोंक-सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया, दिल्ली सासद रमेश विधूड़ी , माण्डल विधायक उदयलाल भडाणा ,पूर्व मंत्री कालू लाल गुर्जर, पूर्व विधायक रामलाल गुर्जर सहित सामाजिक संगठन से जुड़े पदाधिकारी, संत समाज व देव भक्त मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details