धनबादः माहौल खराब करने में भाजपा एक्सपर्ट है. अभी भाजपा कह रही बांग्लादेशी घुसपैठ कर रहे हैं. चुनाव नजदीक आते ही भाजपा कहेगी पाकिस्तानी झारखंड में घुसपैठ करने लगे हैं. मोहर्रम के दौरान जहां भी पथराव हुए हैं, वह भाजपा ने करवाए हैं. साथ ही फिलिस्तीनी झंडा कम जानकारी के अभाव में लहराया गया है. ये सारी बातें मंत्री इरफान अंसारी ने धनबाद में मीडिया से कही.
झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री धनबाद पहुंचे, जहां सर्किट हाउस में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. वहीं मंत्री इरफ़ान अंसारी ने रांची में सीएम आवास पर प्रदर्शन के दौरान सहायक पुलिसकर्मियों एवं पारा शिक्षकों पर हुए लाठीचार्ज की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण ठहराया. उन्होंने इसके लिए भाजपा को जिम्मेवार ठहराया है.
उन्होंने कहा कि भाजपा ने ही उन्हें उकसाया है. जिस कारन बेवजह मुख्यमंत्री आवास का घेराव उन्होंने किया. घेराव के बजाय उन्हें सरकार के समक्ष अपनी बात रखनी चाहिए थी. राज्य में हमारी सरकार है. सहायक पुलिसकर्मियों एवं पारा शिक्षकों से आग्रह करते हुए कहा कि वे भाजपा के बहकावे में न पड़ें, उनकी मांगों को हमारी सरकार जरूर पूरा करेगी.
वहीं मंत्री इरफान अंसारी ने भाजपा पर बड़ा हमला करते हुए माहौल बिगाड़ने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा माहौल बिगाड़ने का एक्सपर्ट है. चुनाव आने वाला है तो भाजपा कह रही बांग्लादेशी घुसपैठ हो रहा है. चुनाव नजदीक आते आते यह भी कहेंगे कि पाकिस्तानी घुसपैठ होने लगा है. देश के बॉडर की सुरक्षा की जिम्मेदारी बीएसएफ की है. गृह मंत्री अमित शाह बताएं क्या हो रहा है.