झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मासूमों से गलती हो गई, कम जानकारी की वजह से लहराया फिलिस्तीनी झंडा, माहौल खराब करने में भाजपा एक्सपर्टः मंत्री इरफान अंसारी - Minister Irfan Ansari - MINISTER IRFAN ANSARI

Minister Irfan Ansari in Dhanbad. धनबाद में मंत्री इरफान अंसारी ने बीजेपी पर जमकार निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा को केवल माहौल खराब करना आता है. उन्होंने कहा कि जानकारी के अभाव में मुहर्रम जूलूस के दौरान कुछ लोगों ने फिलिस्तीनी झंडा झंडा लहराया.

Minister Irfan Ansari statement on hoisting of Palestinian flag at many places in Jharkhand during Muharram procession
डिजाइन इमेज (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 21, 2024, 11:47 AM IST

Updated : Jul 21, 2024, 12:02 PM IST

धनबादः माहौल खराब करने में भाजपा एक्सपर्ट है. अभी भाजपा कह रही बांग्लादेशी घुसपैठ कर रहे हैं. चुनाव नजदीक आते ही भाजपा कहेगी पाकिस्तानी झारखंड में घुसपैठ करने लगे हैं. मोहर्रम के दौरान जहां भी पथराव हुए हैं, वह भाजपा ने करवाए हैं. साथ ही फिलिस्तीनी झंडा कम जानकारी के अभाव में लहराया गया है. ये सारी बातें मंत्री इरफान अंसारी ने धनबाद में मीडिया से कही.

मीडिया से बात करते मंत्री इरफान अंसारी (ईटीवी भारत)

झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री धनबाद पहुंचे, जहां सर्किट हाउस में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. वहीं मंत्री इरफ़ान अंसारी ने रांची में सीएम आवास पर प्रदर्शन के दौरान सहायक पुलिसकर्मियों एवं पारा शिक्षकों पर हुए लाठीचार्ज की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण ठहराया. उन्होंने इसके लिए भाजपा को जिम्मेवार ठहराया है.

उन्होंने कहा कि भाजपा ने ही उन्हें उकसाया है. जिस कारन बेवजह मुख्यमंत्री आवास का घेराव उन्होंने किया. घेराव के बजाय उन्हें सरकार के समक्ष अपनी बात रखनी चाहिए थी. राज्य में हमारी सरकार है. सहायक पुलिसकर्मियों एवं पारा शिक्षकों से आग्रह करते हुए कहा कि वे भाजपा के बहकावे में न पड़ें, उनकी मांगों को हमारी सरकार जरूर पूरा करेगी.

वहीं मंत्री इरफान अंसारी ने भाजपा पर बड़ा हमला करते हुए माहौल बिगाड़ने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा माहौल बिगाड़ने का एक्सपर्ट है. चुनाव आने वाला है तो भाजपा कह रही बांग्लादेशी घुसपैठ हो रहा है. चुनाव नजदीक आते आते यह भी कहेंगे कि पाकिस्तानी घुसपैठ होने लगा है. देश के बॉडर की सुरक्षा की जिम्मेदारी बीएसएफ की है. गृह मंत्री अमित शाह बताएं क्या हो रहा है.

दूसरी ओर उन्होंने कहा कि मुहर्रम में राज्य भर में जहां भी दंगे हुए हैं उसके लिए सीधे तौर पर भाजपा दोषी है. भाजपा ने दंगा करवाया है. भाजपा के लोग खड़ा होकर पथराव किए हैं. ताजिया जुलूस पर पथराव कर सौहार्द्र बिगाड़ने का काम किया गया है. राज्य में जहां भी दंगे भड़के हैं, उन सभी की उच्चस्तरीय जांच की मांग राज्य के डीजीपी से की गई है. फिलस्तीनी झंडा जानकारी कम होने के कारण दिखाया गया है. तजिया में कई रंग का कपड़ा लगता है, ऐसे में गलती मासूमों से हो गई.

ये भी पढ़ेंः

बोकारो में मंत्री इरफान अंसारी ने दिया बयान, कहा-अब राज्य में नहीं गलेगी बीजेपी की दाल - Minister Irfan Ansari

दुमका में मंत्री इरफान अंसारी ने बाबूलाल मरांडी पर साधा निशाना, प्रखंड कार्यालय में क्लर्क की नौकरी का दिया ऑफर - Minister Irfan Ansari

जामताड़ा में मंत्री इरफान अंसारी ने भाजपा पर साधा निशाना, बीजेपी विधायक भानु प्रताप शाही पर लगाया घोटाला करने का आरोप - Minister Irfan Ansari

Last Updated : Jul 21, 2024, 12:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details