हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

"हिमाचल कांग्रेस की गारंटियों का हरियाणा चुनाव पर नहीं है कोई असर, लोकल मुद्दों पर लड़े जाते हैं राज्य के चुनाव" - MINISTER HARSH WARDHAN SLAM BJP

हरियाणा में कांग्रेस की हार का कारण हिमाचल में कांग्रेस की गारंटियां हैं. इस पर सुक्खू सरकार के मंत्री ने जवाब दिया.

हर्षवर्धन चौहान, कैबिनेट मंत्री
हर्षवर्धन चौहान, कैबिनेट मंत्री (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 9, 2024, 10:06 PM IST

शिमला: हरियाणा में सभी एग्जिट पोल के अनुमानों के विपरीत आए चुनाव परिणाम के बाद हिमाचल में भाजपा और कांग्रेस के बीच सियासी जंग को लेकर तलवारें खिंच गई हैं.

भाजपा ने हिमाचल में सुक्खू सरकार की आधी-अधूरी गारंटियों और वित्तीय स्थिति को हरियाणा में कांग्रेस की चुनाव में हुई हार को वजह बताया है. इस पर सुक्खू सरकार के कैबिनेट मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने भाजपा पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा "विपक्ष हिमाचल की गारंटियों को हरियाणा विधानसभा चुनाव के परिणाम से जोड़ रहा है. किसी भी राज्य में विधानसभा चुनाव लोकल मुद्दों पर लड़े जाते हैं. इस तरह से दूसरे राज्य का चुनाव में कोई प्रभाव नहीं होता है. विपक्ष के लिए ये तो केवल चर्चा का विषय बनकर रह गया है."

हर्षवर्धन चौहान, कैबिनेट मंत्री (ETV Bharat)

हाईकमान करेगी हार का आंकलन

उद्योग मंत्री हर्षवर्धन ने कहा "हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के चुनाव परिणाम आए हैं. जम्मू-कश्मीर में तो नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनने जा रही है लेकिन हरियाणा में कांग्रेस पार्टी की उम्मीद के मुताबिक चुनावी नतीजे नहीं आए हैं".

हालांकि शुरुआती रुझानों में हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनती दिख रही थी. मीडिया रिपोर्ट्स भी राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा कर रही थी. चुनाव में जरूर कुछ कमियां रह गई होंगी जिस कारण हरियाणा में चुनाव के नतीजे कांग्रेस की अपेक्षा के मुताबिक नहीं आए हैं.

मंत्री ने कहा चुनाव परिणाम चाहे जो भी रहा हो पार्टी हाईकमान इसका आंकलन करेगी. इस दौरान जो भी कमियां निकल कर सामने आएंगी, भविष्य में उन्हें दूर किया जाएगा ताकि आने वाले समय में अन्य राज्यों में होने वाले चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन में सुधार हो सके.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में काम नहीं आई कांग्रेस की गारंटियां, हिमाचल में 10 गारंटियां पूरे करने का वादा कर सत्ता में आई थी पार्टी

ABOUT THE AUTHOR

...view details