पटना: बेगूसराय में भाजपा सांसद गिरिराज सिंह के बयान को उचित ठहराते हुए लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव पर बिहार के अतिपिछड़ा कल्याण मंत्री हरि सहनी ने जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि बिहार में जब राजद कमजोर होता है तब उनके नेता तेजस्वी यादव हो या लालू यादव हो हनुमान चालीसा पढ़ने लगते हैं और कुछ से कुछ धमकी दे रहे हैं. उससे कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है.
"भाजपा के नेता जो भी बोलते हैं साफ-साफ बोलते हैं. लालू यादव और तेजस्वी यादव की धमकी देने से कोई फर्क नहीं पड़ता है. बिहार की जनता देख रही है कि कौन किस तरह की राजनीति कर रहा है. वोट बैंक की राजनीति करने वाले राजद के लोगों को बिहार में कोई फायदा होने वाला नहीं है. जनता उन्हें पहले ही नकार चुकी है. वह कुछ भी कर लें जनता उनपर कभी भी विश्वास नहीं कर सकती है."-हरी सहनी, मंत्री
हरि सिंह का लालू-तेजस्वी पर हमला: बिहार के अतिपिछड़ा कल्याण मंत्री हरि सहनी गिरिराज के समर्थन करते हुए कहा है कि राष्ट्रीय जनता दल के लोग सिर्फ हमारे नेताओं पर बयान बाजी करते हैं, लेकिन जब बिहार में धार्मिक जुलूस पर पत्थर फेंके जाते हैं. उस समय वह कहां रहते हैं. हरी सहनी ने कहा कि तेजस्वी किसे ईंट से ईंट बजाने की बात कर रहे हैं. उनके पिता लालू यादव पहले ही बिहार में बहुत कुछ कर चुके हैं. जंगल राज ला चुके हैं.
खुद हिंसा जंगलराज के जन्मदाता रहे हैं:उन्होंने कहा कि जंगल राज को बिहार की जनता याद कर सिहर जाती है. जो बात (तेजस्वी यादव) वह बोल रहे हैं. उनके पिताजी ने पहले ही उसे पूरा कर दिया है. जनता देख रही है. अभी भी वह इस तरह का बयान दे रहे हैं और उसी तरह का काम कर रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी के लोग जहां भी है और जिस तरह से राजनीति कर रहे हैं कहीं भी सामाजिक सौहार्द बिगड़ने वाला नहीं है. हम लोग समाज को लेकर चलने वाले हैं.