बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'RJD जब कमजोर होता है, तब लालू-तेजस्वी हनुमान चालीसा जपते हैं', गिरिराज के समर्थन में बिहार सरकार के मंत्री - HARI SAHNI SUPPORTED GIRIRAJ SINGH

बिहार सरकार के मंत्री हरि सहनी ने गिरिराज सिंह समर्थन किया. उन्होंने कहा कि जब राजद कमजोर होता है तो लालू-तेजस्वी हनुमान चालीसा पढ़ते हैं.

बिहार के अतिपिछड़ा कल्याण मंत्री हरि सहनी
बिहार के अतिपिछड़ा कल्याण मंत्री हरि सहनी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 23, 2024, 5:37 PM IST

पटना: बेगूसराय में भाजपा सांसद गिरिराज सिंह के बयान को उचित ठहराते हुए लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव पर बिहार के अतिपिछड़ा कल्याण मंत्री हरि सहनी ने जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि बिहार में जब राजद कमजोर होता है तब उनके नेता तेजस्वी यादव हो या लालू यादव हो हनुमान चालीसा पढ़ने लगते हैं और कुछ से कुछ धमकी दे रहे हैं. उससे कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है.

"भाजपा के नेता जो भी बोलते हैं साफ-साफ बोलते हैं. लालू यादव और तेजस्वी यादव की धमकी देने से कोई फर्क नहीं पड़ता है. बिहार की जनता देख रही है कि कौन किस तरह की राजनीति कर रहा है. वोट बैंक की राजनीति करने वाले राजद के लोगों को बिहार में कोई फायदा होने वाला नहीं है. जनता उन्हें पहले ही नकार चुकी है. वह कुछ भी कर लें जनता उनपर कभी भी विश्वास नहीं कर सकती है."-हरी सहनी, मंत्री

मंत्री हरि सहनी गिरिराज सिंह के समर्थन में उतरे (ETV Bharat)

हरि सिंह का लालू-तेजस्वी पर हमला: बिहार के अतिपिछड़ा कल्याण मंत्री हरि सहनी गिरिराज के समर्थन करते हुए कहा है कि राष्ट्रीय जनता दल के लोग सिर्फ हमारे नेताओं पर बयान बाजी करते हैं, लेकिन जब बिहार में धार्मिक जुलूस पर पत्थर फेंके जाते हैं. उस समय वह कहां रहते हैं. हरी सहनी ने कहा कि तेजस्वी किसे ईंट से ईंट बजाने की बात कर रहे हैं. उनके पिता लालू यादव पहले ही बिहार में बहुत कुछ कर चुके हैं. जंगल राज ला चुके हैं.

खुद हिंसा जंगलराज के जन्मदाता रहे हैं:उन्होंने कहा कि जंगल राज को बिहार की जनता याद कर सिहर जाती है. जो बात (तेजस्वी यादव) वह बोल रहे हैं. उनके पिताजी ने पहले ही उसे पूरा कर दिया है. जनता देख रही है. अभी भी वह इस तरह का बयान दे रहे हैं और उसी तरह का काम कर रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी के लोग जहां भी है और जिस तरह से राजनीति कर रहे हैं कहीं भी सामाजिक सौहार्द बिगड़ने वाला नहीं है. हम लोग समाज को लेकर चलने वाले हैं.

सांसद गिरिराज सिंह (ETV Bharat)

'धर्म के नाम पर वोट की राजनीति': उन्होंने कहा कि भाजपा सबका साथ और सबका विकास की बात को सोचते हैं. इसके उलट राष्ट्रीय जनता दल के लोग वोट बैंक की राजनीति करने के लिए कुछ से कुछ बोलते रहते हैं, लेकिन इससे उनका कोई फायदा होने वाला नहीं है. राज्य की जनता जानती है कि नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार बिहार को आगे बढ़ने का काम कर रहे हैं. बावजूद इसके राजद जिस तरह से धर्म के नाम पर वोट की राजनीति कर रही है.

ये भी पढ़ें

पटना महावीर मंदिर में भक्तों की भारी भीड़, नए साल के मौके पर बीजेपी नेता हरि सहनी ने भी की पूजा अर्चना

गोपालगंज पुजारी हत्याकांड में पीड़ित परिवार से मिले हरि सहनी, नीतीश पर जमकर साधा निशाना

जलाशय का ओपन डाक कराकर मछुआरों के हक छीनने की साजिश, नीतीश पर भड़के हरि सहनी

ABOUT THE AUTHOR

...view details