झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मंत्री हफीजुल ने कहा- रांची की तरह गिरिडीह नगर के लोगों को मिलेगी सुविधा, शपथ विवाद पर बोले- भाजपा का काम सिर्फ सवाल उठाना - Minister Hafizul Hasan

Minister Hafizul Hasan held review meeting. सूबे के मंत्री हफीजुल हसन अंसारी के साथ गांडेय विधायक कल्पना सोरेन गिरिडीह में हैं. यहां इनके द्वारा समीक्षा बैठक ली गई है. वहीं कई कार्यक्रम में भी दोनों शामिल हुए. मंत्री ने गिरिडीह नगर को रांची की तरह बनाने की बात कही है.

Minister Hafizul Hasan held review meeting of schemes in Giridih
गिरिडीह में समीक्षा बैठक करते मंत्री हफीजुल हसन (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 9, 2024, 8:16 PM IST

गिरिडीहः झारखंड सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग मंत्री हफीजुल हसन अंसारी ने उनके शपथ को लेकर भाजपा द्वारा उठाये गए सवाल पर प्रतिक्रिया दी है. मंत्री ने कहा है कि भाजपा का काम सिर्फ सवाल उठाना और आरोप लगाना है पर मेरा जो काम है वह हम कर रहे हैं.

गिरिडीह में मंत्री हफीजुल हसन ने समीक्षा बैठक की (ETV Bharat)

मंगलवार को मंत्री हफीजुल हसन अंसारी गिरिडीह पहुंचे. यहां उनके द्वारा जिला में चल रही योजनाओं की समीक्षा की गयी. इस बैठक में जिला के आला अधिकारी भी मौजूद रहे. मीटिंग के बाद उन्होंने कहा कि नगर क्षेत्र की सफाई युद्धस्तर पर की जाएगी. यहां वह सारी सुविधा मिलेंगी जो रांची के लोगों को मिलती है.

इससे पहले मंत्री हफीजुल हसन ने गिरिडीह नगर निगम, बड़की सरिया नगर पंचायत और राजधनवार नगर पंचायत के पदाधिकारी संग बैठक की. राज्यसभा सांसद सरफराज अहमद, गांडेय विधायक कल्पना सोरेन, गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार की मौजूदगी में आयोजित हुई. इस समीक्षात्मक बैठक में विभिन्न योजना की चर्चा की गई. नगर विकास आवास विभाग के तीन चार बिंदुओं पर समीक्षा की गई. प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, 15वीं वित्त में टाइड व अनटाइड मद से जिन योजना का क्रियान्वयन किया जाना है. इसके अलावा बड़े प्रोजेक्ट जैसे मलीय कचरा प्रबंधन, नौलक्खा डैम समेत कई योजना पर भी विचार विमर्श किया गया.

श्रद्धांजलि सभा में हुए शामिल

इस बैठक के बाद मंत्री, सांसद और दोनों विधायक झारखंड आंदोलनकारी सह झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता स्व. धनेश्वर मंडल के छठी पुण्यतिथि कार्यक्रम में शामिल हुए. उनके पैतृक गांव मरगोडीह (गांडेय) में आयोजित इस सभा में सभी ने कार्यक्रम को संबोधित भी किया. इसके साथ ही लोगों के साथ बातचीत भी की.

इसे भी पढ़ें- विवाद में आया हफीजुल हसन का शपथ ग्रहण! नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन - Hafizul Hasan Oath

इसे भी पढ़ें- सदन में भानु प्रताप और इरफान उलझे, हफीजुल कूदे तो बोले शाही, उंगली नीचे, डरने वाले नहीं हैं

इसे भी पढ़ें- झारखंड के खिलाड़ियों को बड़ी सौगात! सेंटर ऑफ एक्सीलेंस होगी शुरूआत, जानें क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं

ABOUT THE AUTHOR

...view details