गिरिडीहः झारखंड सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग मंत्री हफीजुल हसन अंसारी ने उनके शपथ को लेकर भाजपा द्वारा उठाये गए सवाल पर प्रतिक्रिया दी है. मंत्री ने कहा है कि भाजपा का काम सिर्फ सवाल उठाना और आरोप लगाना है पर मेरा जो काम है वह हम कर रहे हैं.
मंगलवार को मंत्री हफीजुल हसन अंसारी गिरिडीह पहुंचे. यहां उनके द्वारा जिला में चल रही योजनाओं की समीक्षा की गयी. इस बैठक में जिला के आला अधिकारी भी मौजूद रहे. मीटिंग के बाद उन्होंने कहा कि नगर क्षेत्र की सफाई युद्धस्तर पर की जाएगी. यहां वह सारी सुविधा मिलेंगी जो रांची के लोगों को मिलती है.
इससे पहले मंत्री हफीजुल हसन ने गिरिडीह नगर निगम, बड़की सरिया नगर पंचायत और राजधनवार नगर पंचायत के पदाधिकारी संग बैठक की. राज्यसभा सांसद सरफराज अहमद, गांडेय विधायक कल्पना सोरेन, गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार की मौजूदगी में आयोजित हुई. इस समीक्षात्मक बैठक में विभिन्न योजना की चर्चा की गई. नगर विकास आवास विभाग के तीन चार बिंदुओं पर समीक्षा की गई. प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, 15वीं वित्त में टाइड व अनटाइड मद से जिन योजना का क्रियान्वयन किया जाना है. इसके अलावा बड़े प्रोजेक्ट जैसे मलीय कचरा प्रबंधन, नौलक्खा डैम समेत कई योजना पर भी विचार विमर्श किया गया.
श्रद्धांजलि सभा में हुए शामिल